Prashant Tamang Death: इंडियन आइडल के तीसरे सीजन को जीतने के बाद घर-घर में मशहूर हुए गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार को नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उनकी उम्र 43 वर्ष थी. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. अभिनेता के निधन पर सिर्फ मनोरंजन जगत ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी शोक का माहौल है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
कौन थे प्रशांत तमांग?
प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1986 को हुआ था. वो मूल रूप से नेपाल के काठमांडू के रहने वाले थे. प्रशांत तमांग गायक और अभिनेता दोनों थे. कम उम्र में पिता के निधन के बाद एक्टर ने कोलकाता पुलिस में नौकरी शुरू की. लेकिन गायकी के जुनून के कारण उन्होंने साल 2007 में इंडियन आयडल का ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने इंडियन आयडल का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. इस तरह वो लोगों की नजर में स्टार बन गए.
फिल्मों में रखा कदम
इंडियन आयडल का खिताब अपने नाम करने के बाद प्रशांत तमांग ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. साल 2009 में उन्होंने नेपाली फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म ‘गोरखा पलटन’ 2010 में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके बाद कई और नेपाली फिल्में की और वहां वो स्टार बन गए.
‘पाताल लोक’ में किया कमाल
जयदीप अहलावत अभिनीत वेब सीरीज के दूसरे सीजन में प्रशांत तमांग ने इसमें एक्टिंग की. उन्होंने इसमें डैनियल अचो की भूमिका निभाई थी. उनके रोल को दर्शकों ने सराहा था. साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग की थी. यह फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली है और उनके प्रशंसकों के लिए एक यादगार विदाई होगी.