Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Pawan Singh ने इस एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार, भरी महफिल में कहां- आओ मेरी जान इधर आओ, वायरल हो रहा है वीडियो

Pawan Singh ने इस एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार, भरी महफिल में कहां- आओ मेरी जान इधर आओ, वायरल हो रहा है वीडियो

Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसे में एक्ट एक एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं, इतना ही नहीं पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस को भरी महफिल में आओ मेरी जान इधर आओ कहकर बुलाया. इस वीडियो के सामने आने के बाद इस एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह के अफेयर की खबरें आने लगी है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 21, 2026 17:33:15 IST

Mobile Ads 1x1

Pawan Singh Video: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहद फेमस एक्टर हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक्टर का नाम हमेशा विवादों में रहा हैं. हाल ही में एक बार फिर पवन सिंह खबरों में आए है. एक्टर का एक वीडियों इंटरनेट पर छाया हुआ हैं, जिसमें वो एक एक्ट्रेस को जान कहकर बुला रहे हैं और फैंस हूटिंग कर रहे हैं.

पवन सिंह ने महिमा सिंह को भरी महफिल में कहा जान 

दरअसल पवन सिंह का यह वीडियो गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी का है, इस पार्टी से एक्टर के कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक हैं, जो वो एक एक्ट्रेस को जान कह कर बुला रहे हैं, वो एक्ट्रेस और कोई नहीं महिमा सिंह हैं. पवन सिंह गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी अपनी मां और एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में एंट्री लेते हुए पवन सिंह ने महिमा सिंह का हाथ थामा हुआ था. लेकिन हैरानी तब हुई जब पवन सिंह ने भरी महफिल में स्टेज पर खड़े हुए महिमा सिंह को कहा ‘आओ मेरी जान इधर आओ’  इसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया और फैंस हूटिंग करने लगे.

क्या महिमा सिंह को डेट कर रहे हैं शादिशुदा पवन सिंह?

वायरल वीडियो में पिंक कलर के सूट में महिमा सिंह भी पवन सिंह की एक अवाज पर सिर झुकाते हुए स्टेज पर जाती दिखी. वहीं ये सब देखकर गुंजन सिंह की हंसी छूट जाती है. इसके बाद  पवन सिंह, महिमा सिंह और गुंजन सिंह तीनों ही भोजपुरी गाने ‘राजा जी’ पर डांस करने लगे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोटिस किया है किअब पवन सिंह जहां भी जाते हैं, महिमा सिंह उनके साथ होती हैं. लोगो का कहना हैं कि बात फिल्म के प्रमोशन की नहीं है, दाल में जरूर कुछ तो काला है , वहीं ये बात सिर्फ फिल्म प्रमोशन की नहीं हो सकती है. दाल में कुछ तो काला है. क्योंकि आज तक पवन सिंह ने अपनी पत्नी को भी जान कहकर नहीं बुलाया. महिमा सिंह संग पवन सिंह के अफेयर की खबरों की आग तब ओर भड़ी जब एक्टर ने महिमा को जान कहां, क्योंकि सोशल मीडिया के लोगों के अनुसार आज तक पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को भी जान कहकर नहीं बुलाया है.

MORE NEWS

Post: Pawan Singh ने इस एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार, भरी महफिल में कहां- आओ मेरी जान इधर आओ, वायरल हो रहा है वीडियो