होम / मनोरंजन / ‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा

‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 7, 2025, 5:38 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा

Pawan Singh cried on stage

India News (इंडिया न्यूज), Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के चहेते स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 5 जनवरी अपने जन्मदिन पर एक्टर और सिंगर ने नया गाना ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बात यह है कि इस वीडियो में वो स्टेज पर रोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ स्टेज पर मनोज तिवारी भी नजर आ रहे हैं।

फूट-फूट कर रोने लगे पवन सिंह

दरअसल, पवन सिंह का रोता हुआ वीडियो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का है। उन्होंने अपना बर्थडे लखनऊ में सेलिब्रेट किया। वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर नजर आ रहे हैं और उनके साथ उनकी पहली पत्नी नीलम के माता-पिता भी नजर आ रहे हैं। स्टेज पर अपने सास-ससुर और मां को देखकर पवन काफी भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। एक्टर ने अपने सास-ससुर के पैर छुए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्हें रोता देख नीलम की मां भी रोने लगीं। इस मौके पर सभी को नीलम की याद आने लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pawan singh (@pawan_singh_o999)

मुस्लिम देश में मौत पक्की…अचानक भारतीय नर्स को भगवान ने भेजा संदेश? ये ताकतवर इंसान बना मसीहा, जानें कैसे फंसेगा पेंच

‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन ली’

पवन सिंह ने रोते हुए अपनी सास से कहा कि, मैंने आपकी खुशियां छीन लीं। पवन की आंखों से आंसू बहते देख उनकी मां और सास भी रोने लगीं। तभी मनोज तिवारी ने पवन के आंसू पोछे। मनोज ने उनसे कहा कि वह हिम्मत न हारें और उन्हें भविष्य में बहुत सारे गाने गाने हैं। उन्हें बहुत नाम कमाना है। गौरतलब है कि पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम है, जिन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी। नीलम ने शादी के महज तीन महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी। वहीं, पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति इस कार्यक्रम से गायब थीं।

बिधूड़ी के बयान को ‘अश्लील’ बताया मुख्य चुनाव आयुक्त ने, क्यों नहीं लिया एक्शन?

Tags:

Pawan Singh Birthdaypawan singh cried on stagepawan singh crying video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT