Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी स्टार Pawan Singh को मिली धमकी पर FIR दर्ज, एक्टर के मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ‘जो हाल सिद्धू मूसेवाला का…’

भोजपुरी स्टार Pawan Singh को मिली धमकी पर FIR दर्ज, एक्टर के मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ‘जो हाल सिद्धू मूसेवाला का…’

Pawan Singh FIR Against Threat Caller: हाल ही में भोजपूरी एक्टर पवन सिंह को मिली धमकी पर मुबंई पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. इस दौरान उनके मैनेजर नीरज सिंह ने भी मामले को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-08 17:14:04

Pawan Singh Death Threat: भोजपुरी पावर स्टार यानी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था जिसपर कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. कॉलर ने उन्हें धमकी दी और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका भी वही हाल होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था. अब इस पर पवन सिंह के मैनेजर नीरज सिंह ने मुबंई में  FIR दर्ज कर ली हैं. इस दौरान पवन सिंह के मैनेजर नें इंडिया न्यूज़ से बात कर इस बात की जानकारी दी है. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.

मैनेजर नीरज सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए पवन सिंह के मैनेजर नीरज सिंह ने बताया कि पहली धमकी भरी कॉल 6 दिसंबर को रात 10 बजे आई थी. यह कॉल हमारी टीम के सदस्य प्रियांशु ने रिसीव की, जिनका नंबर आसानी से मिल जाता है. कॉल उनके WhatsApp नंबर पर आई, और फिर लगातार मैसेज आने लगे। उसके बाद उन्होंने मुझे स्क्रीनशॉट और दूसरी डिटेल्स भेजीं.

पवन सिंह से रंगदारी की गई

जब उन्होंने कहा कि शायद वह गलत नंबर पर कॉल और मैसेज कर रहे हैं, तो कॉलर ने सुनने से मना कर दिया और धमकी देना जारी रखा. अगले दिन, मुझे उसी नंबर से एक मैसेज आया जिसमें पूछा गया कि क्या मैं मैनेजर हूं. मैंने जवाब नहीं दिया. उसके बाद, मुझे दूसरे नंबर से एक कॉल आया जिसमें पैसे मांगे गए 15 से 20 लाख रुपये. कॉलर ने कहा कि पैसे जल्द से जल्द, कल तक अरेंज करने होंगे.

सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने से किया मना

कल, उसने एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि तुम झूठी जानकारी क्यों फैला रहे हो? मैंने तुमसे पैसे नहीं मांगे. मैंने बस तुमसे कहा था कि सलमान खान के साथ काम मत करो और अगर तुम काम करोगे, तो तुम भी मुसीबत में पड़ जाओगे, जो हाल सिद्धू मुसेवाले का हुआ था, वो कहीं तुम्हारे साथ भी होगा. उसने कहा कि काम मत करो, स्टेज शेयर मत करो, तुम्हारा भी वही हाल होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था. समझे?

धमकी मिलने के बाद, पवन सिंह की टीम ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नीरज ने कहा कि इस धमकी के बारे में इतनी चर्चा होने के बावजूद, कॉलर अभी भी लगातार कॉल कर रहा है, जिसका मतलब है कि कुछ गंभीर चल रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?