Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ भोजपुरी ने पकड़ी ‘सलवरवा लाले हो लाल’… पवन सिंह ने चांदनी सिंह संग मटकाई कमर

लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ भोजपुरी ने पकड़ी ‘सलवरवा लाले हो लाल’… पवन सिंह ने चांदनी सिंह संग मटकाई कमर

Bhojpuri Song: भोजपुरी के गानों को अक्सर लहंगा, चोली और साड़ी पर बनाे जाते हैं, लेकिन पवन सिंह ने सलवार पर गाना बनाया हैं और इस दमदार गाने में चांदनी सिंह ने कमर मटकाई है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 10, 2026 14:56:37 IST

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी के गानों के लिरिक्स बेहद अतरंगी और अनोखें होते हैं और इनमें लहंगा, चोली और साड़ी तक का जिक्र किया जाता हैं. लेकिन अब भोजपुरी गाने लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ सलवार पर आ गए हैं. पवन सिंह ने यह जबरदस्त ट्रेंड चलाया हैं. 

पवन सिंह का नया गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ हाल ही में सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह भोजपुरी गाना पूरें इंटरनेट यानी सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, गानें में एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं और हॉट सेक्सी लुक लोगों को बेताब कर रहा है. वहीं म्यूजिक वीडियों में पवन सिंह का स्टाइलिश आशिक मिजाज स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा हैं. कुछ ही घंटो पहले रिलीज हुए इस गान को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है और हजारों से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी और रोमांटिक कैमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है और फैंस कमेंट बॉक्स में इसकी जमकर तारिफें कर रहे हैं. 

शिल्पी राज ने दी ‘सलवरवा लाले हो लाल’ गाने को अपनी अवाज

बता दें कि पवन सिंह का यह भोजपुरी गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ यूट्यूब पर अब जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 20वें नंबर पर आ गया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर भरभरकर रील्स भी बना रहे हैं. इस भोजपुरी गाने ‘सलवरवा लाले हो लाल’ को पवन सिंह के साथ ही शिल्पी राज ने गाया है. वहीं लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. प्रियांशु सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ भोजपुरी ने पकड़ी ‘सलवरवा लाले हो लाल’… पवन सिंह ने चांदनी सिंह संग मटकाई कमर

लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ भोजपुरी ने पकड़ी ‘सलवरवा लाले हो लाल’… पवन सिंह ने चांदनी सिंह संग मटकाई कमर

Bhojpuri Song: भोजपुरी के गानों को अक्सर लहंगा, चोली और साड़ी पर बनाे जाते हैं, लेकिन पवन सिंह ने सलवार पर गाना बनाया हैं और इस दमदार गाने में चांदनी सिंह ने कमर मटकाई है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 10, 2026 14:56:37 IST

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी के गानों के लिरिक्स बेहद अतरंगी और अनोखें होते हैं और इनमें लहंगा, चोली और साड़ी तक का जिक्र किया जाता हैं. लेकिन अब भोजपुरी गाने लहंगा, चोली और साड़ी छोड़ सलवार पर आ गए हैं. पवन सिंह ने यह जबरदस्त ट्रेंड चलाया हैं. 

पवन सिंह का नया गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ हाल ही में सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह भोजपुरी गाना पूरें इंटरनेट यानी सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, गानें में एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं और हॉट सेक्सी लुक लोगों को बेताब कर रहा है. वहीं म्यूजिक वीडियों में पवन सिंह का स्टाइलिश आशिक मिजाज स्टाइल लोगों का दिल जीत रहा हैं. कुछ ही घंटो पहले रिलीज हुए इस गान को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है और हजारों से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी और रोमांटिक कैमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है और फैंस कमेंट बॉक्स में इसकी जमकर तारिफें कर रहे हैं. 

शिल्पी राज ने दी ‘सलवरवा लाले हो लाल’ गाने को अपनी अवाज

बता दें कि पवन सिंह का यह भोजपुरी गाना ‘सलवरवा लाले हो लाल’ यूट्यूब पर अब जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में 20वें नंबर पर आ गया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर भरभरकर रील्स भी बना रहे हैं. इस भोजपुरी गाने ‘सलवरवा लाले हो लाल’ को पवन सिंह के साथ ही शिल्पी राज ने गाया है. वहीं लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. प्रियांशु सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है.

MORE NEWS