26
Viral Video : भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और गायक पवन सिंह एक बार फिर विवादों में है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान ‘पावर स्टार’ अपना आपा खो बैठे और एक युवक को मारने के लिए मंच से नीचे उतरने लगे.
सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से रोका
यह घटना मंगलवार, 20 जनवरी 2026 की रात की है. पवन सिंह अपने साथी कलाकार गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे. पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया.
क्या हुआ था पार्टी में?
पार्टी में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. गायक गुंजन सिंह और शिल्पी राज मंच पर गाना गा रहे थे और पवन सिंह पास ही बैठकर संगीत का आनंद ले रहे थे. इसी बीच, भीड़ में मौजूद एक युवक ने कुछ ऐसी टिप्पणी (कमेंट) कर दी, जिससे पवन सिंह भड़क गए.
हमेशा विवादों में रहने वाले पवन सिंह एक बार फिर अपने मिजाज की वजह से चर्चा में हैं। pic.twitter.com/wPW3zY9m39
— Aswani yadav Socialist (اسوانی یادو) (@aswani6083) January 21, 2026
गुस्से में आपा खो बैठे पवन सिंह
युवक की बात सुनते ही पवन सिंह का पारा चढ़ गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गुस्से में चिल्लाते हुए कहते है, आज बहुत सालों बाद मेरा मन हुआ है… मुझे सुनने दो, डोंट डिस्टर्ब मी . इतना कहते ही वह उस युवक को सबक सिखाने के लिए तेजी से उसकी ओर बढ़ने लगे. पवन सिंह को इतने गुस्से में देख वहां मौजूद लोग और उनके बाउंसर्स दंग रह गए. जैसे ही वह युवक पर हमला करने के लिए आगे बढ़े, उनकी सुरक्षा टीम और दोस्तों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया. वीडियो में समर्थक यह कहते हुए भी सुने जा रहे है, ‘भैया को रोको, नहीं तो मार देंगे उसे’.
सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा
हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने पवन सिंह को शांत कराया और उन्हें वापस उनकी सीट पर बैठाया. जिस युवक ने कमेंट किया था, उसे तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद पवन सिंह ने माइक संभाला और गुंजन सिंह के गानों की तारीफ की, जिससे माहौल थोड़ा सामान्य हुआ.
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ फैंस पवन सिंह के इस अंदाज को ‘शेर का गुस्सा’ बता रहे है, गौरतलब है कि पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और तीसरी शादी की अफवाहों को लेकर भी चर्चा में बने हुए है.