Live
Search
Home > मनोरंजन > पवन सिंह का नया धमाका ‘मार दिही पाला’ में नीलम गिरी के साथ जमी पावर स्टार की जोड़ी, यूट्यूब पर गाने ने मचाया गदर

पवन सिंह का नया धमाका ‘मार दिही पाला’ में नीलम गिरी के साथ जमी पावर स्टार की जोड़ी, यूट्यूब पर गाने ने मचाया गदर

पवन सिंह और नीलम गिरी का नया गाना 'मार दिही पाला' यूट्यूब पर रिलीज होते ही Trending हो गया है. इसमें दोनों की Romantic केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. Shilpi Raj के साथ गाए इस गाने को अपनी जबरदस्त Music और स्टाइल की वजह से लाखों Views मिल रहे है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-13 19:22:11

Bhojpuri New Song : भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गए है. उनका नया गाना ‘मार दिही पाला’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

रिलीज होते ही छा गया गाना पवन सिंह का नया गाना ‘मार दिही पाला’ 12 जनवरी को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.  यह एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इस गाने ने लाखों व्यूज बटोर लिए है और यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है. 

नीलम गिरी और पवन सिंह की शानदार केमिस्ट्री गाने के वीडियो में नीलम गिरी अपनी कातिलाना अदाओं से पवन सिंह को घायल करती नजर आ रही है. दोनों के बीच की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त है कि फैंस इसे ‘साल का सबसे रोमांटिक गाना’ बता रहे है. वीडियो में पवन सिंह का स्टाइल और नीलम गिरी के बेहतरीन डांस स्टेप्स ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

शिल्पी राज और पवन सिंह की जुगलबंदी इस गाने की एक और बड़ी खासियत इसकी गायकी है. ‘मार दिही पाला’ को खुद पवन सिंह ने भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह की दमदार आवाज और शिल्पी राज के सुरीले अंदाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. गाने के बोल और संगीत इतने कैची है कि यह हर पार्टी और शादी की जान बनता जा रहा है.

ठंड के मौसम में ‘पाला’ का तड़का गाने का टाइटल ‘मार दिही पाला’ वर्तमान ठंड के मौसम को ध्यान में रखकर रखा गया है, जो सुनने में काफी मजेदार और देसी लगता है. पवन सिंह के फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे है और कह रहे है कि ‘पावर स्टार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ही इंडस्ट्री के असली किंग है’.

पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है, कुछ न कुछ बड़ा होता है. ‘मार दिही पाला’ की सफलता ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि पवन सिंह का जलवा आज भी बरकरार है. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर जाकर इस नई जोड़ी का रोमांस देख सकते है. 

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स