Payal Gaming Offensive Video Controversy: पिछले दिनों ऑनलाइन पोस्ट्स में 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो को होटल के कमरे में फिल्म किया गया था. इसे आपत्तिजनक वीडियो बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी दावा किया था कि इसमें एक कपल को आपत्तिजनक हालत में देखा गया है. इसमें वह आपत्तिजनक हालात में नजर आ रही हैं. इस पर अब तक विवाद थमा नहीं है, लेकिन इस बीच पॉपुलर यूट्यूबर पायल गेमिंग (gaming alias Payal Gaming) सोशल मीडिया पर फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. यह अलग बात है कि फैन्स का दावा है कि वीडियो में जो लड़की दिख रही है वो पायल नहीं है. इस स्ट्रोरी में हम बताएंगे पूरा विवाद क्या है? क्या नेटवर्थ और सर्वाधिक देखे गए वीडियोज के बारे में.
कितनी है नेटवर्थ?
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सालों के दौरान गेमिंग की पॉपुलैरिटी में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है. भारत की बात करें तो टॉप फीमेल स्ट्रीमर्स में पायल गेमिंग भी शामिल हैं. BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) में पायल गेमिंग शानदार स्किल्स, मज़ेदार लाइव स्ट्रीम और अपने फैंस के साथ मज़बूत कनेक्शन के लिए जानी जाती है. पायल ने बहुत ही कम समय में इंडियन गेमिंग सीन में एक सेंसेशन बन गई. लेकिन वह असल में कितना कमाती है? उसकी नेट वर्थ कितनी है? इसका जवाब यह है कि पायल धारे (यही उनका असली नाम है) की नेटवर्थ बात करें तो वह करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 10-12 करोड़ की संपत्ति है, जबकि बैंकों में भी काफी पैसा जमा है. कई फ्लैट और प्लॉट भी कई शहरों में हैं.
कौन हैं पायल गेमिंग
असली नाम : पायल धारे
उम्र 23 साल : (2025 तक)
जन्म तिथि : 18 सितंबर, 2002
जन्मस्थान : छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश, भारत
पेशा : यूट्यूबर, ईस्पोर्ट्स प्लेयर, कंटेंट क्रिएटर
मुख्य गेम : BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया)
टीम : S8UL ईस्पोर्ट्स
अनुमानित नेट वर्थ: ₹3.5 – ₹4 करोड़ INR (लगभग $500K USD)
मासिक कमाई : ₹6 – ₹10 लाख+ INR
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स : 3M+
यूट्यूब सब्सक्राइबर : 4.5M+
पायल गेमिंग कौन हैं?
बहुत कम लोग जानते हैं कि पायल धारे असली नाम है, जिन्हें सोशल मीडिया पर पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है. भारत की जानी-मानी महिला गेमिंग क्रिएटर्स पायल धारे ने वर्ष 2019 में सिंपल गेमप्ले और कमेंट्री वीडियो से अपने यात्रा की शुरुआत की थी. बताया जा रहा है कि आकर्षक पर्सनैलिटी और तेज़ गेमिंग रिफ्लेक्स की वजह से उन्होंने तेजी से अपने फॉलोअर्स जुटा लिए.
क्या है विवादि वीडियो क्लिप?
पायल गेमिंग के नाम से फेमस यूट्यूबर पायल धारे बहुत चर्चा में हैं, क्योंकि उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल को किसी शख्स के साथ इंटीमेट होते देखा जा सकता है. वह इंडिया की मोस्ट पॉपुलर गेमिंग ऑर्गेनाइजेशन S8UL Esports से भी जुड़ी है. जानकारी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने कई टॉप स्ट्रीमर्स के साथ कोलैबोरेट किया है. इसके अलावा पायल ने कई गेमिंग इवेंट्स में भाग भी लिया है.
क्या है असली नाम?
पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे. सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने देश-दुनिया में गेमिंग की दुनिया में नाम कमा लिया है. 18 सितंबर, 2000 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव जन्मीं की शुरुआत पढ़ाई यहीं से हुई. फिर गेमिंग की दुनिया में मशहूर हो गईं. उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने भारतीय गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात की थी. मुलाकात के दौरान गेमिंग की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद थी. वह कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. वह ह महीने लाखों रुपये कमाती हैं.