Hema Malini Video: महाराष्ट्र BMC चुनाव के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी वोट डालने पहुंचीं और उन्होंने तस्वीरें भी खिंचाई. इसी वक्त वोट देने के लिए लाइन में खड़ा बुजुर्ग एक्ट्रेस को देखते ही उन पर भड़क गया है और हेमा मालिनी पर चिल्लाने लगा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए आखिर क्या है पूरी बात.
क्या बोला बुजुर्ग?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हेमा मालिनी मीडिया से बात कर करती हुईं दिख रही हैं. उसी दौरान एक आम आदमी ने एक्ट्रेस को मिल रहे विशेष व्यवहार को लेकर उनसे सवाल किया. उस व्यक्ति ने कहा, ‘हम पिछले 60 सालों से यहां हैं और यहां पहली बार इतनी अराजकता फैली है. मैं सुबह 7:45 बजे से यहां हूं, और मैंने सुबह 9:30 बजे वोट डाला. कोई जवाबदेह नहीं है, कोई भी जिम्मेदार नहीं है. यहां तक कि कोई स्थानीय कर्मचारी भी मौजूद नहीं है.’ आपको बता दें कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मतदाता बहुत देर से वोटिंग के लिए लाइन में खड़े थे. लेकिन जैसे ही हेमा मालिनी वहां पहुंची, उन्हें तुरंत वोट डालने दिया गया. यह देख स्थानीय लोग भड़क गए.
ANGRY Common Citizens Confront Hema Malini As She Gets a Special Treatment By Election Commission and Citizens Were Left Standing.#HemaMalini #BMCElection2026 pic.twitter.com/YMaKUi7qPy
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 15, 2026
हेमा मालिनी ने क्या टिप्पणी की?
अभिनेत्री ने ये सब सुनने के बाद इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बोला, ‘सभी लोगों को वोट देने के लिए आना चाहिए. जैसे अभी सुबह मैं आ गई हूं वोट देने. यह चुनाव मुंबई के हर नागरिक के लिए बहुत जरूरी है.’
इन कलाकारों ने भी डाला वोट
बीएमसी चुनाव में कई कलाकारों ने भी वोट डाला. हेमा मालिनी के अलावा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, सान्या मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर, जोया अख्तर, दिव्या दत्ता, नाना पाटेकर, परेश रावल, भाग्यश्री और विशाल ददलानी जैसे बॉलीवुड सितारों को भी मतदान केंद्रों पर वोट डालते देखा गया है.