Live
Search
Home > मनोरंजन > Piyush Mishra News: जब एक चादर में लाश संग पूरी रात सोए पीयूष मिश्रा, नींद खुली तो दिखा ये मंजर; दिल दहला देगी ये घटना !

Piyush Mishra News: जब एक चादर में लाश संग पूरी रात सोए पीयूष मिश्रा, नींद खुली तो दिखा ये मंजर; दिल दहला देगी ये घटना !

Piyush Mishra Amazing Facts: गायक और अभिनेता पीयूष मिश्रा अपने जीवन में करीब 20 साल तक शराब के नशे में धुत रहे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है. इतना ही नहीं, एक बार तो अभिनेता लाश संग रात भर सोते रहे. जानिए क्या थी वो दिल दहला देने वाली घटना.

Written By: Kamesh Dwivedi
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2026-01-13 14:51:46

Piyush Mishra Shocking Facts: बॉलीवुड अभिनेता पीयूष मिश्रा का आज यानी 13 जनवरी को 63वां जन्मदिन है. एक्टर अपने शानदार अभिनय और गायन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, एक्टर की शुरुआती जिंदगी बेहद दर्दभरी और चौंकाने वाली रही है और उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एक बार तो हद हो गई थी, पीयूष मिश्रा रात भर एक लाश संग एक ही चद्दर ओढ़कर सोते रहे. इस कहानी को जान आप हैरान हो जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है वो किस्सा. 

शराब की वजह से मकान मालिक ने निकाला

पीयूष मिश्रा अपने करियर के शुरुआती दिनों में शराब का इतना सेवन करते थे, कि उन्हें होश तक नहीं रहता था. इस वजह से उन्हें अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि एक बार उन्होंने अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था. इस हालत में जब वह अपने घर पहुंचे, तो मकान मालिक नाराज हो गया और बोला कि सुबह तक कमरा खाली कर देना. इस वजह से एक्टर को अगले ही दिन घर छोड़ना पड़ा. 

फुटपाथ पर सोने को मजबूर हुए 

घर से बेघर होने के बाद पीयूष मिश्रा के पास सोने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए वो दादर स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां सोने के लिए 5 रुपये लगते थे. वहीं बगल में मौजूद फुटपाथ पर सोने के लिए 10 रुपये लगते थे. अभिनेता ने इंटरव्यू में बताया कि वहां सभी को पैसे लेकर सोना पड़ता था, क्योंकि हर दिन एक आदमी वहां आता था और पैसे वसूलने के लिए सबको लात मारता था. घर ना होने के कारण अभिनेता को फुटपाथ पर सोना पड़ा. 

लाश संग रात भर सोए

पीयूष मिश्रा ने बताया कि एक रात वह जब फुटपाथ पर सोने गए, तो वहां पहले से एक आदमी चादर ओढ़कर सो रहा था. फिर अभिनेता भी वहीं सो गए और उस आदमी की चादर को भी थोड़ा सा ओढ़ लिया. फिर जब सुबह उनकी नींद खुली, तो देखा कि बगल में सोया हुआ आदमी मरा हुआ है. जब उन्हें पता चला कि वो लाश संग सोए हुए थे, तो वो हैरान हो गए. इस दिल दहला देने वाली घटना को जिसने भी सुना भौचक्का रह गया. 

Disclaimer: हम शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं. नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और गंभीर शारीरिक व मानसिक नुकसान पहुंचा सकता है. कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और ऐसे पदार्थों से दूर रहें.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Piyush Mishra News: जब एक चादर में लाश संग पूरी रात सोए पीयूष मिश्रा, नींद खुली तो दिखा ये मंजर; दिल दहला देगी ये घटना !

Piyush Mishra News: जब एक चादर में लाश संग पूरी रात सोए पीयूष मिश्रा, नींद खुली तो दिखा ये मंजर; दिल दहला देगी ये घटना !

Piyush Mishra Amazing Facts: गायक और अभिनेता पीयूष मिश्रा अपने जीवन में करीब 20 साल तक शराब के नशे में धुत रहे. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है. इतना ही नहीं, एक बार तो अभिनेता लाश संग रात भर सोते रहे. जानिए क्या थी वो दिल दहला देने वाली घटना.

Written By: Kamesh Dwivedi
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2026-01-13 14:51:46

Piyush Mishra Shocking Facts: बॉलीवुड अभिनेता पीयूष मिश्रा का आज यानी 13 जनवरी को 63वां जन्मदिन है. एक्टर अपने शानदार अभिनय और गायन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, एक्टर की शुरुआती जिंदगी बेहद दर्दभरी और चौंकाने वाली रही है और उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एक बार तो हद हो गई थी, पीयूष मिश्रा रात भर एक लाश संग एक ही चद्दर ओढ़कर सोते रहे. इस कहानी को जान आप हैरान हो जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है वो किस्सा. 

शराब की वजह से मकान मालिक ने निकाला

पीयूष मिश्रा अपने करियर के शुरुआती दिनों में शराब का इतना सेवन करते थे, कि उन्हें होश तक नहीं रहता था. इस वजह से उन्हें अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ा. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि एक बार उन्होंने अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था. इस हालत में जब वह अपने घर पहुंचे, तो मकान मालिक नाराज हो गया और बोला कि सुबह तक कमरा खाली कर देना. इस वजह से एक्टर को अगले ही दिन घर छोड़ना पड़ा. 

फुटपाथ पर सोने को मजबूर हुए 

घर से बेघर होने के बाद पीयूष मिश्रा के पास सोने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए वो दादर स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, जहां सोने के लिए 5 रुपये लगते थे. वहीं बगल में मौजूद फुटपाथ पर सोने के लिए 10 रुपये लगते थे. अभिनेता ने इंटरव्यू में बताया कि वहां सभी को पैसे लेकर सोना पड़ता था, क्योंकि हर दिन एक आदमी वहां आता था और पैसे वसूलने के लिए सबको लात मारता था. घर ना होने के कारण अभिनेता को फुटपाथ पर सोना पड़ा. 

लाश संग रात भर सोए

पीयूष मिश्रा ने बताया कि एक रात वह जब फुटपाथ पर सोने गए, तो वहां पहले से एक आदमी चादर ओढ़कर सो रहा था. फिर अभिनेता भी वहीं सो गए और उस आदमी की चादर को भी थोड़ा सा ओढ़ लिया. फिर जब सुबह उनकी नींद खुली, तो देखा कि बगल में सोया हुआ आदमी मरा हुआ है. जब उन्हें पता चला कि वो लाश संग सोए हुए थे, तो वो हैरान हो गए. इस दिल दहला देने वाली घटना को जिसने भी सुना भौचक्का रह गया. 

Disclaimer: हम शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं. नशीले पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और गंभीर शारीरिक व मानसिक नुकसान पहुंचा सकता है. कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और ऐसे पदार्थों से दूर रहें.

MORE NEWS