Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Poonam Dubey की लव स्टोरी नहीं किसी सपने से कम, फोटो की झलक में देखें एक्ट्रेस की ‘हैप्पी फैमिली’

Poonam Dubey की लव स्टोरी नहीं किसी सपने से कम, फोटो की झलक में देखें एक्ट्रेस की ‘हैप्पी फैमिली’

Poonam Dubey Love Story: भोजपुरी एक्ट्रे पूनम दुबे की रियल लाइफ लव स्टोरी किसी सपने से कम नहीं है. एक्ट्रेस ने मध्यप्रदेश के भोपाल के बिजनेसमैन गौरव जैन संग शादी रचाई है और यह शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. आइये जानते है यहां पूनम दुबे की रियल लाइफ लव स्टोरी

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 21, 2026 18:22:26 IST

Mobile Ads 1x1

Bhojpuri Queen Poonam Dubey Love Story: पूनम दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी का जादू हर किसी पर चलाया हैं, यही वजह हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूनम दुबे की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रही हैं.

Poonam Dubey Gourav Jain

Poonam Dubey Gourav Jain

सपने से कम नहीं पूनम दुबे 

पूनम दुबे ने मध्यप्रदेश के भोपाल के बिजनेसमैन गौरव जैन संग शादी रचाई थी, एक्ट्रेस की शादी तब सोशल मीडिया पर चर्चा में आई, जब बीजेपी सांसद रवि किशन से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक ने पूनम दुबे और गौरव जैन को शादी की बधाई दी थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर कपल की शादी ‘फेमस वेडिंग’ बन गई थीं. आज भी देश में जब सफल लव मैरेज स्टोरी की बात आती है, तो मंत्री , सांसद इनका उदाहरण देते हैं. आज यह कपल दो प्यारे बच्चों काशवी और रुद्रा के साथ खुशहाल परिवारिक जीवन बिता रहा है. पूनम दुबे और गौरव जैन द्वारा रियल लाइफ में निभाया गया भरोसा, समझ और प्यार कपल की शादी को ‘Success Love Story’ बनाता है.

Poonam Dubey Gourav Jain

Poonam Dubey Gourav Jain

IPS ऑफिसर बनना चाहती थी पूनम दुबे

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे 8 फरवरी 1990 को प्रयागराज में हुआ है. एक्ट्रेस मिस इलाहाबाद का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. पूनम दुबे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले IPS या एयरहोस्टेस बनने का सपना देखती थी, लेकिन उनकी किसमत में भोजपुरी सुपरस्टार बनना था. एक्ट्रेस ने भोजपुरी में हमारा नादान परदेसी’, ‘घातक’, ‘रक्तभूमि’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी से लोखों लोगों का दिल जीता है. 

MORE NEWS

Post: Poonam Dubey की लव स्टोरी नहीं किसी सपने से कम, फोटो की झलक में देखें एक्ट्रेस की ‘हैप्पी फैमिली’