India News (इंडिया न्यूज़), Poonam Pandey Death, दिल्ली: 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह चुकी पूनम पांडे की निधन के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। जिसमें से सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि उनकी सच में मौत हुई है या नहीं इस तरह के सवालों के बीच अब उनके एक हस्बैंड का बयान सामने आया है। वहीं सभी जानना चाहते हा कि पूनम की मौत का असली कारण क्या है? कहा हुई है उनकी मौत? कब होगा अंतिम संस्कार? और कहा है पूनम का परिवार?
पूनम की मौत पर एक हस्बैंड ने थोड़ी चुप्पी
पूनम की निधन के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें टैग करते हुए सवाल पूछे जा रहे हैं। वही बता दे कि सोशल मीडिया के जरिए ही पूनम की मृत्यु की खबर भी सामने आई थी। जिसमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई। जिसमें बताया गया कि वह अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है। Poonam Pandey Death
ऐसे में उनके हस्बैंड सम बॉम्बे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा, “मैं इसे पूरी तरह से प्रोसेस नहीं कर पाया हूं। यकीनन सच नहीं हो सकता है और मैं इस पर विश्वास नहीं कर ना चाहता हो। मैं अपनी इमोशंस को जाहिर करूंगा और जल्द ही कुछ पोस्ट करूंगा, प्लीज पूनम के लिए सब प्रेयर करें। मैं सभी को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन मैं आपसे आकलन करने और सवाल पूछने की रिक्वेस्ट करूंगा कुछ सही नहीं लग रहा है”
कब हुई थी पूनम की शादी
पूनम और उनके पति सम बॉम्बे के रिश्ते के बारे में बताएं तो इन दोनों ने 2020 में शादी रचाई थी, लेकिन एक्ट्रेस की शादी 10 दिन भी नहीं टिकी और सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्होंने तलाक ले लिया।
ये भी पढ़े:
- Poonam Pandey Death Controversy: सर्वाइकल कैंसर से नहीं इस वजह से गई पूनम पांडे की जान! परिवार के रिएक्शन का इंतजार
- Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर यदि हो जाएं रिजेक्ट…
- JLF 2024: ‘हज़ार राहें मुड़ के देखीं…’ अपनी बायोग्राफी पर बोले…