Beard in Desi Style: आपने अकसर फिल्मों में देखा होगा कि एक्टर्स उलझी और बड़ी दाढ़ी में नजर आते हैं. हाल ही में फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह ने जसकीरत सिंह रंगी उर्फ पाकिस्तानी नाम हमजा अली मजारी के किरदार की भी घनी दाढ़ी थी. उनकी बिखरी हुई दाढ़ी के पीछे काफी राज छुपा है. धुरंधर की दाढ़ी कोई इत्तेफ़ाक नहीं है बल्कि ये बोल्ड दाढ़ी स्टाइल में एक मास्टरक्लास है. ये दाढ़ी देखने में तो ऐसी लगती है कि अभी सो कर उठा है लेकिन ये दाढ़ी योद्धा या शासक होने का एहसास कराती है.
धुरंधर में रणवीर सिंह की दाढ़ी
बता दें कि धुरंधर फिल्म से आइकॉनिक भारतीय दाढ़ी एक बार फिर चलन में आ गया. पूरी फ़िल्म में, दाढ़ी को कहानी कहने का हिस्सा माना जाता है, न कि फ़ैशन. हर किरदार की दाढ़ी शक्ति, संयम, आक्रामकता या अधिकार को दिखाती है. रणवीर सिंह की दाढ़ी सधी हुई रफ़नेस नुकीले गालों और वॉल्यूम-लंबाई से हासिल की गई है. वहीं संजय दत्त की दाढ़ी नरमी के बजाय आकार की मज़बूती से जान डालती है. वहीं अर्जुन रामपाल की साफ़-सुथरी दाढ़ी सटीकता के साथ परिभाषा का फ़ायदा उठाती है.
दाढ़ी कैरेक्टर से अटैच
फिल्म में आम बात है जानबूझकर की गई दाढ़ी की ग्रूमिंग. धुरंधर में एक भी दाढ़ी बिखरी हुई या बेतरतीब नहीं दिखती. वहीं एक बिखरी हुई दाढ़ी और धुरंधर की दाढ़ी के बीच मुख्य अंतर है उनका इरादा. एक बिखरी हुई दाढ़ी सभी दिशाओं में फीकी, धुंधली लाइनों के साथ बढ़ती है, जिसे देखकर लगता है कि इसकी ढंग से देखभाल नहीं की जाती. हालांकि धुरंधर में दाढ़ी को कैरेक्टर के साथ अटैच किया गया है.
बेतरतीब ढंग से नहीं रखी गई दाढ़ी
फिल्म में दाढ़ी को काफी सटीक तरीके से रखा गया है. दाढ़ी में गाल की लाइन साफ़ तौर पर दिखती है. यह बेतरतीब ढंग से आंखों तक नहीं जाती यानी पूरी तरह से सेट की गई है लेकिन इस तरह कि बिखरी हुई दिखे. यह एक साफ़ सीमा है जो उसके चेहरे को फ़्रेम करती है. दाढ़ी गर्दन तक है लेकिन उसका एक आकार है. यह सिर्फ़ गर्दन तक है लेकिन गर्दन के बाल छाती के बालों तक नहीं जा रहे हैं. यह सटीक दाढ़ी ग्रूमिंग है जो सूक्ष्म काम करती है.
शक्ति और स्थिरता की पहचान
फिल्म में रणवीर सिंह की दाढ़ी सिर्फ़ लंबी नहीं है बल्कि पूरी और घनी भी है। इसका आकार मज़बूत है और ये देखने में त्रिकोणीय लगती है. ये शक्ति और स्थिरता दिखाता है. दाढ़ी पतली या पैची नहीं है. यह स्वस्थ दाढ़ी के विकास और देखभाल का सबूत माना जाता है.
परफेक्शन के साथ पेयर की गई दाढ़ी
फिल्म में दाढ़ी के साथ ही बालों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसे परफेक्शन के साथ पेयर किया गया है. फिल्म में अगर आ रणवीर की दाढ़ी को ध्यान से देखें, तो फिल्म में रणवीर के बाल अक्सर कसकर पीछे खिंचे हुए बंधे नजर आते हैं. इससे चेहरा साफ-सुथरा दिखता है. इससे एक स्पष्ट, जानबूझकर बनाया गया कंट्रास्ट बनता है. फिल्म में रणवीर का लुक जंगलीपन से दिया गया है, जो कैरेक्टर की पहचान दिखाता है. ये संतुलित ग्रूमिंग ही इसे जंगली से प्रभावशाली बनाती है.
योद्धा का स्टाइल
ये सिर्फ़ एक दाढ़ी का स्टाइल नहीं है बल्कि यह एक कैरेक्टर का संकेत और स्टाइल का सबक है, जो बेकाबू ताकत और प्रामाणिकता दिखाता है. यह ज़्यादा पॉलिश और बाहरी सौंदर्य को खारिज करता है. यह ज़मीन से जुड़े आदमी, एक योद्धा का स्टाइल है, जिसे फालतू ट्रेंड्स की परवाह नहीं होती है.
आत्मविश्वास और परिपक्वता की पहचान
जानकर हैरानी होगी लेकिन दाढ़ी को आत्मविश्वास और परिपक्वता की निशानी भी माना जाता है. ये उन पुरुषों के लिए एक बोल्ड दाढ़ी का स्टाइल है जो अपने लुक को अपनाते हैं. पुराने समय में बुद्धिमान ऋषियों और मज़बूत योद्धाओं की ऐसी दाढ़ी होती थी. आज आदुनिक मजबूती के साथ वही ट्रेंड अपनाया जा रहा है. बड़ी दाढ़ी प्रतिष्ठित भारतीय दाढ़ी का रीबूटेड वर्ज़न है.
ग्रूमिंग रियलिटी चेक
बता दें कि दाढ़ी रखने के साथ ही उसे सेट करना भी जरूरी है. सच में बिखरी हुई दाढ़ी रखना आसान है लेकिन इसे बेहतरीन बनाने में स्टाइल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. दाढ़ी को समय-समय पर सेट करना जरूरी है.
दाढ़ी बढ़ाना तो आसान है लेकिन खुजली, रैशेज और रूसी जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतनी घनी दाढ़ी के लिए स्वस्थ दाढ़ी का विकास ज़रूरी है. इसका मतलब है अच्छा आहार, हाइड्रेशन और शायद एक समर्पित दाढ़ी का तेल या बाम ताकि बाल मुलायम, चमकदार और संभालने लायक रहें और घुंघराले भूसे जैसे न दिखें.
आपको अपनी दाढ़ी को ट्रिम करना जरूरी है. आपको दाढ़ी काटने के लिए नहीं बल्कि उसे आकार देने के लिए ट्रिम करनमा जरूरी है. दाढ़ी को गाल और गर्दन के बीच सुनिश्चित करना होगा कि आपकी दाढ़ी का वॉल्यूम घना दिखे और बिखरा हुआ न लगे. ये एडवांस दाढ़ी स्टाइलिंग है.
धुरंधर में बारीकी से मेंटेन की गई दाढ़़ी
अब जो लोग ये समझ रहे थे कि धुरंधर में रणवीर की दाढ़ी बिखरी हुई थी, उन्हें ये जानने की जरूरत है कि ये दाढ़ी बिखरी नहीं थी बल्कि जानबूझकर रफ रखी गई. ये साफ-सुथरे, बहुत ज़्यादा ग्रूम्ड आइडियल को चुनौती देती है और उसकी जगह मर्दाना स्टाइल का एक ऐसा विज़न लाती है जो पावरफुल, असली और अपने तरीके से बारीकी से मेंटेन किया गया है.
दाढ़ी से दिखा सकते हैं पावर
ये पुरुषों को सिखाता है कि पुरुषों की ग्रूमिंग की दुनिया में क्लीन शेव और कॉर्पोरेट ट्रिम के बीच बहुत बड़ी जगह है. बोल्ड, एक्सप्रेसिव दाढ़ी के स्टाइल के लिए जगह है, जो एटीट्यूड के बारे में भी उतने ही हैं जितने बालों के बारे में. यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, बल्कि उस आदमी के लिए है जो इसे मकसद से बढ़ाता है, यह अल्टीमेट स्टाइल सिग्नेचर है. इसकी साफ न दिखाना, इसे अलग मास्टरपीस बनाता है. दाढ़ी पावरफुल ऑप्शन है, जो चेहरे से दिखाया जा सकता है.