Live
Search
Home > मनोरंजन > Prabhas Praise Rasha Thadani: राशा थडानी ने महादेव को डेडिकेट किया छाप तिलक सॉन्ग, प्रभास ने की गाने की तारीफ, दिल को छू रही आवाज

Prabhas Praise Rasha Thadani: राशा थडानी ने महादेव को डेडिकेट किया छाप तिलक सॉन्ग, प्रभास ने की गाने की तारीफ, दिल को छू रही आवाज

Prabhas Praise Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को उनके गाने छाप तिलक के लिए जमकर तारीफ मिल रही है. आइए जानते हैं उनके इस गाने के बारे में और एक्टर प्रभास ने उनके लिए क्या पोस्ट किया?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-30 09:04:57

Mobile Ads 1x1

Prabhas On Rasha Thadani: रवीना टंडन थडानी की बेटी राशा थडानी ने एक्टिंग के बाद अब म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने प्रभास की आने वाली फिल्म ‘लईकी लईका’ में अपनी आवाज दी है. फैंस को उनकी आवाज खूब पसंद आई और उन्हें खूब तारीफ भी मिल रही है. एक्टर प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लईकी लईका’ के गाने ‘छाप तिलक’ से सिंगिंग डेब्यू करने वाली नई एक्ट्रेस राशा टंडन की जमकर तारीफ की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रभास ने राशा को बधाई देने के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा. राशा थडानी ने जवाब देते हुए कहा कि वह प्रभास के कॉम्प्लिमेंट के लिए हमेशा उनकी आभारी रहेंगी. 

प्रभास ने की तारीफ

प्रभास ने राशा का ‘छाप तिलक’ गाते हुए वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “कितना प्यारा सिंगिंग डेब्यू @rashathadani। #ChaapTilak में आपकी परफॉर्मेंस ईमानदार, दिल को छूने वाली और सीधे दिल से निकली है. उन्होंने मैसेज के आखिर में बधाई नोट और एक सफेद दिल वाले इमोजी के साथ अपनी बात खत्म की. राशा ने पोस्ट को री-शेयर किया और एक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा, “प्रभास सर, हमेशा आभारी रहूंगी!!”  इस बातचीत पर फैंस का ध्यान गया और कई लोगों ने एक्टर्स के बीच आपसी तारीफ और मोटिवेशन की सराहना की.

शिव भक्त हैं राशा

राशा ने अपने पोस्ट में लिखती हैं, “शिव हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहे हैं. राशा ने गाने को भगवान शिव से जोड़ते हुए लिखा, “मैं तो छाप तिलक छोड़ चली रे… मैं तो आज फलक ओढ़ चली रे. मेरे मन के ताल पर बाजे डमरू, शिव की डमरू की थाप और लय हमेशा मेरे दिल में रहती है. आभारी हूं शिव ओम नमः शिवाय.” राशा की महादेव में काफी आस्था है. उन्हें अक्सर अपनी मां रवीना टंडन के साथ शिवालय जाते हुए देखा जाता रहा है. वह 12 ज्योतिर्लिंग में से कई जगह के दर्शन भी कर चुकी हैं.

pradosh vrat

गाने के बारे में

‘छाप तिलक’ गाने को फरीदकोट बैंड ने ने कंपोज किया है. इसे राशा और आईपी सिंह ने कंपोज किया, जिसमें राजर्षि सान्याल और आईपी सिंह शामिल हैं. गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा और आईपी सिंह ने लिखे हैं. राशा ने पहले यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था. आप सभी के आशीर्वाद से यह मेरा पहला गाना है. फैंटम स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक लड़के और एक लड़की के खून से सने जूते सीढ़ियों पर खड़े दिखाए गए थे. वहीं फिल्म के निर्देशन की बात करें तो यह सौरभ गुप्ता ने किया है. बाद में मेकर्स ने राशा और अभय वर्मा की कहानी की एक झलक भी शेयर की.

राशा ने आजाद से किया था डेब्यू

राशा थडानी की बात करें तो वह एक्ट्रेस रवीना टंडन और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की बेटी हैं. उन्होंने 2025 में आमान देवगन के साथ फिल्म आाजाद से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म आजादी से पहले के भारत पर आधारित थी और इसमें अजय देवगन ने भी रोल निभाया था. आजाद का निर्देशन अभिषेक कपूर के द्वारा किया गया था. प्रभास हाल ही में आखिरी बार मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजासाब में नजर आए थे. इस फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब ने भी शानदार रोल प्ले किया है. अब वह अपनी अगली फिल्म स्पिरिट में बिजी हैं, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. वह इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे जल्दी कल्कि 2898 के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी स्टार्ट करेंगे. ‘लईकी लईका’ जल्द ही लोगों को बीच आने वाली है.

MORE NEWS