India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta Birthday: बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस कहलाई जाने वालीं प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 90 के दशक और अर्ली 2000 में फिल्म इंडस्ट्री पर खूब राज किया है। लाखों दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की फिल्म लाइन में एंट्री भी कमाल की रही। पहली ही मूवी में उन्हें बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने का मौका मिला।
अपने एक्टिंग से लोगों के दिल में बसी
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वालीं प्रीति जिंटा ने ‘दिल से’ (Dil Se) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। भले ही इस मूवी में एक्ट्रेस का रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों गहरी छाप छोड़ी थी। मगर आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं प्रीति ने फिल्म लाइन में आने का फैसला एक सिक्के के बदौलत किया था।
आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं प्रीति
प्रीति जिंटा के फिल्म लाइन और डेब्यू की दिलचस्प कहानी जानने से पहले एक नजर डालते हैं उनके फैमिली बैकग्राउंड पर। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में ऑफिसर थे। जब प्रीति जिंटा सिर्फ 13 साल की थीं तो एक कार एक्सीडेंट में उनके पिता की मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी मां निलप्रभा को भी काफी गंभीर चोंटें आई, जिसकी वजह से वो दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं। इस हादसे के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी प्रीति के कंधो पर आ गयी थी। प्रीति के बड़े भाई दीपांकर आर्मी में ही ऑफिसर है और छोटा भाई मनीष कैलिफोर्निया में रहते हैं।
प्रीति जिंटा का करियर
प्रीति जिंटा ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस मेरी एंड बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद इंग्लिश में ऑनर्स और साइकॉलजी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया। प्रीति ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, बॉलीवुड में आने का फैसला सिक्का उछालकर किया था। ‘रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल’ शो में प्रीति ने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि सिक्का उछालने से पहले उन्होंने खुद से कहा था कि अगर हेड्स आया, तो फिल्मों में जाएंगी, वरना नहीं। बस फिर क्या, उन्होंने सिक्का उछाला और किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की ओर ले आई।
Also Read:
- America: अमेरिका में भारत के दूतावास ने भारतीय छात्र पर जानलेवा हमले की निंदा की, जानें क्या कहा
- Weather Update Today: उत्तर भारत सहित Delhi-NCR में कोहरे की साया, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्फबारी