संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta Meet Dalai Lama, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) पिछले कई सालों से फिल्मों में काम नहीं कर रहीं हैं। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी आईपीएल की टीम को लेकर एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब इसी बीच प्रीति ने अपने पति जिन गूडनॉफ (Gene Goodenough) के साथ धर्मशाला से कुछ खास फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। दरअसल, इन फोटो में प्रीति जिंटा ने अपने हसबैंड संग धर्मशाला में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) के साथ खास मुलाकात की हैं। अब इस दौरान की फोटो भी उन्होने शेयर की है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया गुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात की फोटोज़ शेयर की है। इन फोटो में सभी हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहें हैं। सभी की खिलखिलाती मुस्कान कैमरे में कैद की गई है। इन फोटोज में प्रीति बेहद साधे लिबास और बिना मेकअप किए नजर आ रही हैं। वहीं, एक फोटो में प्रीति के पति जिन गूडनॉफ दलाई लामा से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहें हैं। प्रीति जिंटा की इन फोटोज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मुलाकात को काफी इंजॉय किया है।
Ending IPL in Dharamshala was not what I hoped for but meeting his Holiness The Dalai Lama in Dharamshala was everything I hoped for. So grateful we got to spend some time with him as he shared pearls of wisdom & laughter with us 🙏❤️ #ting pic.twitter.com/wH78svhdk1
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 23, 2023
इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन भी दिया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “धर्मशाला में आईपीएल समाप्त करना वह नहीं था जिसकी मुझे उम्मीद थी, लेकिन धर्मशाला में परम पावन दलाई लामा से मिलना वह सब कुछ था जिसकी मुझे उम्मीद थी। बहुत आभारी हूं कि हमें उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला, क्योंकि उन्होंने हमारे साथ ज्ञान और हंसी के मोती शेयर किए #ting”।
इन सभी फोटोज के अलावा धर्मशाला से वापस आकर जो पहला काम प्रीति जिंटा ने किया उसकी एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस वापस आते ही दही पूरी का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं।
First stop after landing back 😍 #dahipuri #streetfood #yummy #ting pic.twitter.com/WL8642rxdB
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 23, 2023
प्रीति ने इस फोटो के जरिए अपना स्ट्रीट फूड लव जाहिर किया है। प्रीति की ये सेल्फी काफी वायरल हो रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.