ADVERTISEMENT
होम / Live Update / James Bond No Time To Die के ग्रैंड प्रीमियर में आए Prince William और Kate Middleton

James Bond No Time To Die के ग्रैंड प्रीमियर में आए Prince William और Kate Middleton

BY: Prachi • LAST UPDATED : September 29, 2021, 11:38 am IST
ADVERTISEMENT
James Bond No Time To Die के ग्रैंड प्रीमियर में आए Prince William और Kate Middleton

Grand premiere

इंडिया न्यूज, लंदन:
James Bond No Time To Die का मंगलवार रात को ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें सेलेब्स के अलावा रॉयल स्टार्स की भी एंट्री हुई। दरअसल, प्रिंस विलियम (Prince William), केट मिडलटन (Kate Middleton), प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला (Prince Charles and his wife Camilla) रॉयल एलबर्ट हॉल में हुए प्रीमियर में पहुंचे।

इस दौरान Kate Middleton ने गोल्ड ग्लिट्रि लॉन्ग गाउन पहना था जिसके साथ केप भी अटैच्ड था. केट काफी ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं प्रिंस ब्लैक सूट में क्लासी लुक में नजर आ रहे थे। प्रिंस चार्ल्स भी ब्लैक सूट पहने हुए थे और कैमिला ने लाइट ब्लू स्पार्कलिंग गाउन पहना था।

James Bond No Time To Die 8 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी

Kate Middleton और Prince William इस दौरान फिल्म के सभी स्टार्स से मिले जिसमें जेम्स बॉन्ड यानी किडेनियल क्रेग और लाश्ना शामिल हैं। इसके अलावा वह फिल्म के लिए एक गाना गाने वालीं सिंगल बिली ईलिश से भी मिले जो ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। बता दें कि ये फिल्म पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो गई।

5 बार फिल्म की रिलीज डेट बदली गई थी, लेकिन अब फाइनली फैंस को फिल्म देखने को मिलेगी। वहीं जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे डेनियल ने प्रीमियर के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगा था हम यहां तक पहुंचेंगे, लेकिन आज हम यहां हैं। मैं सभी के साथ सेलिब्रेट करने का इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि कैरी जोजी द्वारा निर्देशित फिल्म James Bond No Time To Die 8 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी।

 

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT