ADVERTISEMENT
होम / Live Update / लंदन में Priyanka Chopra ने की 21 साल पुरानी दोस्त Lara Dutta से मुलाकात

लंदन में Priyanka Chopra ने की 21 साल पुरानी दोस्त Lara Dutta से मुलाकात

BY: Prachi • LAST UPDATED : September 12, 2021, 7:23 am IST
ADVERTISEMENT
लंदन में Priyanka Chopra ने की 21 साल पुरानी दोस्त Lara Dutta से मुलाकात

Priyanka Chopra meets Lara Dutta

इंडिया न्यूज, मुंबई:
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड मूवी मैट्रिक्स (Hollywood Movie Matrix) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने london में अपनी 21 साल पुरानी दोस्त और फेमस एक्ट्रेस लारा दत्ता से मुलाकात की हैं। बता दें कि ये दोनों मिस इंडिया 2000 पेजेंट में एक-दूसरे से मिली थी। और तब से लेकर आज तक इन दोनों की दोस्ती कायम हैं। संडे की सुबह ही प्रियंका ने लारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी फैन्स के साथ जाहिर की हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ’21 साल और आने वाले कई साल…दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं @larabhupathi और उनकी सबसे चमकदार सितारा। सायरा तुम सच में अपनी मां की बेटी हो। बहुत सारा प्यार, इनसे मुझे बहुत प्यार मिला और बहुत सारी यादें @pradeepguha आपको मिस किया। आपको बता दें कि प्रदीप गुहा मिस इंडिया पेजेंट में प्रियंका और लारा के मेंटर थे। जिनका पिछले महीने निधन हो गया। दोनों ही एक्ट्रेस ने उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, आप हमेशा मेरे हमेशा के लिए चैंपियन थे। ये नुकसान बहुत पर्सनल है। मुझे आपकी आवाज और ताकत की बहुत याद आएगी। आप वो थे जिन्हें मैंने सच में अपने गुरु के रूप में देखा था। साल 2000 में, लारा ने मिस इंडिया का ताज जीता और बाद में मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता। इस बीच, प्रियंका मिस इंडिया में फर्स्ट रनर-अप रहीं लेकिन बाद में मिस वर्ल्ड का ताज जीता। वहींमिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड जीतने के बाद, प्रियंका और लारा ने अक्षय कुमार के साथ अंदाज फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। हाल ही में, प्रियंका ने लारा को अपनी बुक अनफिनिश्ड और उन्हें “मेरी कहानी का इतना बड़ा हिस्सा होने” के लिए धन्यवाद दिया था।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT