संबंधित खबरें
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
इंडिया न्यूज़: (Priyanka Chopra on Next Bollywood Superstar) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का अपनी पहचान बनाने वाली ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने एक स्टारकिड को बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार बताया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस बीच प्रियंका अपनी फिल्म से जुड़े एक इवेंट में पहुंचीं थीं, जहां बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार के नाम का खुलासा किया है। प्रियंका के इस ऐलान के बाद एक्ट्रेस भी खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। जिसके बाद उस स्टार किड ने प्रियंका चोपड़ा को खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं जानती हूं कि अगली सुपरस्टार कौन होगी।’ प्रियंका ने कहा, ‘मैं सच में पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) को बहुत पसंद करती हूं। मेरा मानना है और ये साबित भी हो जाएगा कि मैं सही कह रही हूं या नहीं।’
प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहें हैं। इसके साथ ही लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं। इस वीडियो पर यूज़र्स कॉमेंट करते हुए ये कह रहें हैं कि अब अलाया एफ (Alaya F) को अच्छी फिल्में मिलेगी, प्रियंका ने उनका नाम ले दिया है।
वहीं, प्रियंका चोपड़ा के कॉमेंट से गदगद अलाया ने एक्ट्रेस के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हए खास नोट लिखा है। अलाया ने लिखा, ‘मैं शब्दों में इसे बयान नहीं कर सकती, कि कैसा महसूस हो रहा है। आपकी मोस्ट फेवरेट स्टार आपका नाम तब ले, जब कोई उनसे पूछे कि अगला सुपरस्टार कौन होगा, तो इससे अच्छी फिलिंग कुछ और नहीं हो सकती दुनिया में, थैंक्यू-थैंक्यू प्रियंका चोपड़ा।’
बता दें कि एक्ट्रेस अलाया ने सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा अलाया, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रेडी’ में भी दिखाई दी थीं, ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी। अब आलिया जल्द ‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ में नज़र आने वाली हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.