India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra on Hollywood Strike: 63 सालों के बाद पहली बार हॉलीवुड में हड़ताल है, वो भी डबल स्ट्राइक। बता दें कि अच्छी सैलरी और कामकाज की परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर हॉलीवुड के राइटर्स लंबे वक्त से हड़ताल पर थे। अब इन लेखकों को वहां के एक्टर्स का भी साथ मिल गया है। हॉलीवुड यूनियन के लीडरों ने गुरुवार, 13 जुलाई को लेखकों के साथ ज्वाइंट स्ट्राइक करने का एलान किया।
आपको बता दें कि राइटर्स गिल्ड फॉर अमेरिका के बाद अब स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड भी इस हड़ताल में शामिल हो गया है। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड करीब 1,60,000 कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। इस हड़ताल का असर प्रोडक्शन हाउस पर पड़ता नजर आ रहा है।
अब एक्टर्स भी इसमें शामिल हो गए हैं। अब तक सुपरस्टार सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, फ्लोरेंस पुघ और ऑस्कर विनर मेरिल स्ट्रीप इसका समर्थन कर रहे थे। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बता दिया है कि वो अपनी यूनियन और कुलीग्स के साथ हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार, 14 जुलाई की रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Sag.Aftra स्ट्रॉन्ग। मैं अपनी यूनियन और कुलीग्स के साथ खड़ी हूं। एकजुटता में, हम एक बेहतर कल का निर्माण करते हैं।” इसके साथ उन्होंने हैशटैग में Sag Aftra Strong और Sag Aftra Strike भी मेंशन किया है।
इंडस्ट्री के लोगों की डिमांड कम सैलरी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से जुड़े खतरे को लेकर है। वो चाहते हैं कि AI के आने के बाद उनकी नौकरी को कोई खतरा ना हो, ऐसा आश्वसान दिया जाए। साथ ही सैलरी को भी बेहतर करने की मांग कर रहे हैं। तीसरी डिमांड डिजिटल राइट्स से जुड़ी चीजों को लेकर भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.