Best of OTT : बॉलीवुड की चहेती ‘देसी गर्ल’ अब एक Global Icon बन चुकी है. प्रियं पड़ा जोनास ने अपनी मेहनत और टैलेंट से न केवल भारत में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाई है. आजकल प्रियंका ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक गिनी जा रही है उनकी एक्टिंग और अनोखे अंदाज ने पूरी दुनिया में उन्हें पहचान दिलाई है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘The Bluff’ की रिलीज डेट सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अगर आप प्रियंका के अभिनय के शौकीन है, तो आपको उनकी ये 5 खास फिल्में और सीरीज अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करनी चाहिए.
द ब्लफ (The Bluff) – Prime Video
प्रियंका की सबसे नई और चर्चित फिल्म ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है. इस फिल्म में प्रियंका का लुक देखकर फैंस हैरान है. वह इसमें एक ‘समुद्री डाकू’ (Pirate) के रोल में दिखेंगी. यह कहानी 19वीं सदी की है, जहां प्रियंका ‘ब्लडी मैरी’ नाम की एक जांबाज माँ का किरदार निभा रही है. वह अपने परिवार और अतीत को बचाने के लिए खतरनाक दुश्मनों से लड़ती हुई नजर आएंगी.
सिटाडेल (Citadel) – Prime Video
हॉलीवुड में प्रियंका का सबसे बड़ा धमाका ‘सिटाडेल’ रहा है. यह एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है जिसमें उन्होंने नादिया सिंह नाम की सीक्रेट एजेंट का रोल निभाया है. इस सीरीज में उनका एक्शन अवतार काबिल-ए-तारीफ है. मार-धाड़, सस्पेंस और जबरदस्त स्टंट्स से भरी यह सीरीज दिखाती है कि प्रियंका किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है.
द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) – Netflix
नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म प्रियंका के करियर की एक बेहद शानदार फिल्म है. इसमें उन्होंने एक एनआरआई महिला ‘पिंकी मैडम’ का किरदार निभाया है. यह फिल्म भारत के अमीर-गरीब के फासले और सामाजिक व्यवस्था पर गहरी चोट करती है. इस फिल्म को दुनिया भर के बड़े अवॉर्ड्स के लिए भी चुना गया था.
द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) – Netflix
अगर आपको दिल को छू लेने वाली कहानियां पसंद है, तो इसे जरूर देखें इसमें प्रियंका ने एक माँ का ऐसा किरदार निभाया है जो अपनी बीमार बेटी की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. फरहान अख्तर के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनका इमोशनल अभिनय आपकी आंखों में आंसू ला देगा.
फैशन (Fashion) – Netflix
ओटीटी पर प्रियंका की पुरानी फिल्में जैसे ‘एतराज’ और ‘बर्फी’ भी खूब देखी जाती है,लेकिन ‘फैशन’ की बात ही अलग है. मॉडलिंग की चकाचौंध के पीछे का अंधेरा दिखाती इस फिल्म ने प्रियंका को नेशनल अवॉर्ड दिलाया था. इसमें एक मासूम लड़की से सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर बहुत प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है.