India News (इंडिया न्यूज़), Ramayana: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की ‘रामायण’ (Ramayan) अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है, जिसे लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साईं पल्लवी (Sai Pallavi) और यश (Yash) का नाम राम, सीता और रावण के रोल के लिए लगभग कन्फर्म हो चुका है। वहीं, बी टाउन के इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट से एक और एक्टर का नाम जुड़ने की जानकारी सामने आई है।
प्रियंका चोपड़ा के ये एक्स बॉयफ्रेंड की हुई एंट्री
यह भी पढ़े: Satish Kaushik Death Anniversary: सतीश कौशिक की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, लिखा इमोशनल नोट
आपको बता दें कि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं। प्रीति जिंटा, सनी देओल, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह का नाम फिल्म की स्टार कास्ट के तौर पर सामने आ चुका है। अब इसी बीच एक और एक्टर के नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से जुड़ गया है। दरअसल, फैंस में यह जानने का क्रेज है कि रामायण में रावण का भाई विभीषण कौन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस रोल के लिए ‘स्कूप’ एक्टर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा (Harman Baweja) को अप्रोच किया गया है। हरमन ने ‘स्कूप’ से दमदार वापसी की है।
हरमन बावेजा की फिल्में
डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन ने ‘लव स्टोरी 2050’ से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं। दोनों को लेकर खबरें सामने आईं थीं कि ये दोनों उस वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, ये रिलेशन कुछ समय बाद टूट गया। ‘लव स्टोरी 2050’ के अलावा हरमन ने ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘डिशकियाऊं’, ‘इट्स माय लाइफ’ जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया।
यह भी पढ़े: Anupam Kher ने Satish Kaushik को पहली पुण्यतिथि पर किया याद, बताया कैसे हुई थी मुलाकात