संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra Slammed Bollywood Industry: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है। फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने काफी मेहनत के बाद साल 2017 में फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड में भी डेब्यू किया। इसके अलावा प्रियंका को म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी है। प्रियंका को सिंगिंग की दुनिया में ‘इन माई सिटी’ गाने से पहचान मिली। इसके बाद ‘एक्सोटिक’ और आई कांट मेक यू लव मी शामिल हैं। ये सभी गाने काफी हिट रहे। देखा जाए तो प्रियंका ने जिस भी फील्ड में हाथ आजमाया है, उसमें सफल रही हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका के लिए यह मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है। प्रियंका ने कथित तौर पर गॉसिप से लेकर राजनीति तक सबका सामना किया है। हाल ही में उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी खुलासा किया है कि बेटी के डेब्यू के बाद उन्होंने इंडस्ट्री की सारी गंदगी देखी है।
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस का पिघला दिल
दरअसल, मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी बात की और इसकी काली सच्चाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री हमारे लिए बिल्कुल नई थी। हमारी आंखों में सितारे थे। मुझे लगता था कि यह नरक का गड्ढा है। ऐसी नकारात्मक बातें हमारे दिमाग में नहीं आती थीं, लेकिन जब हम वास्तव में अंदर गए, तो हमें इसमें गंदगी और बुरा हिस्सा दिखाई दिया।’ मधु ने आगे कहा कि ‘शुरू में यह सब देखकर थोड़ा दुख हुआ।’
हिंदू ज्योतिष ने दिलीप कुमार को कैसे बनाया AR Rahman, पिता की इस वजह से अपनाया मुस्लिम धर्म
मधु ने आगे कहा कि जब इंडस्ट्री की सच्चाई उन पर हावी हो रही थी, तो प्रियंका चोपड़ा ने कैसे स्थिति को संभाला। मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने हम सभी को बैठाया और समझाया। उन्होंने हमसे कहा कि ‘वह अपनी बेटी को बहुत अच्छे से जानती हैं, तो इस सब बकवास पर विश्वास क्यों करें? उनके इस तरह समझाने के बाद सब ठीक हो गया।’ अब मधु चोपड़ा का यह बयान इस समय सुर्खियों में है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.