India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Priyanka Chopra Cousin Meera Chopra Wedding Card: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन व कजिन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। दावा किया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं। अब इसी बीच प्रियंका और परिणीति की कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) अपनी शादी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। अब मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड भी सामने आ गया है। बताया गया कि वो राजस्थान के जयपुर में 12 मार्च को मंगेतर रक्षित के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। अब मीरा चोपड़ा-रक्षित की हल्दी-मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक पूरी जानकारी सामने आ गई है।
मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड
यह भी पढ़े: Radhika Merchant ने Anant Ambani के लिए दी स्पीच को इस हॉलीवुड फिल्म से की कॉपी! मिला ये सबूत
आपको बता दें कि मीरा चोपड़ा का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वेडिंग के बाद मीरा चोपड़ा की शादी को लेकर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ गई है। इस वायरल कार्ड में जानकारी दी गई है कि मीरा रक्षित के साथ राजस्थान के जयपुर में सात फेरे लेने वाली हैं। इनका वेडिंग कार्ड काफी ट्रेडिशनली डिजाइन किया गया है। इसमें हल्दी मेहंदी और रेसिप्शन को लेकर भी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े: असली सोने के धागे से बना था Radhika Merchant का घूंघट, प्री-वेडिंग के इस आउटफिट को बनाने में लगे थे छह महीने
मीरा चोपड़ा की सामने आई शादी की वेडिंग डिटेल्स
मीरा चोपड़ा के वेडिंग कार्ड के अनुसार, शादी की रस्मों की शुरुआत 11 मार्च से शुरू हो जाएंगी। इस दिन बुअना विस्ता में महंदी कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद संगीत सेरेमनी और कॉकटेल नाइट का इंतजाम किया गया है। वहीं, 12 मार्च को मीरा चोपड़ा की हल्दी का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके बाद इसी दिन शाम 4.30 बजे ही जयमाल और फेरा कार्यक्रम है, जिसके बाद शादी पूरी हो जाएगी। इसके बाद 12 मार्च को ही रात 9 बजे रिसेप्शन रखा गया है।