6
Industry Mistreatment : फिल्म प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने हाल ही में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है उन्होंने बताया कि शाहरुख और प्रियंका दोनों ‘like-minded’ है, यानी उनकी सोच, काम करने का तरीका और बिजनेस को समझने का नजरिया बिल्कुल एक जैसा ही है. शैलेंद्र के मुताबिक, ये दोनों ही कलाकार बहुत ही पेशेवर है और इन्हें भारतीय सिनेमा का असली चेहरा होना चाहिए था.
शैलेंद्र सिंह ने बॉलीवुड की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ इंडस्ट्री में बहुत बुरा बर्ताव (Mistreatment) किया गया था उन्होंने सीधा सवाल उठाया कि कुछ खास लोग ही सालों से बॉलीवुड की आवाज़ क्यों बने हुए है? प्रोड्यूसर का मानना है कि प्रियंका को जानबूझकर परेशान किया गया, जिस वजह से उन्हें मजबूरन भारत छोड़कर हॉलीवुड जाना पड़ा था.
प्रियंका ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा, इस पर खुलासा करते हुए शैलेंद्र ने बताया कि वे ‘गुटबाजी’ (Politics) का शिकार हुई थी. फिल्म ‘डॉन’ के बाद उन्हें फिल्मों से साइडलाइन करने की कोशिश की गई थी. प्रोड्यूसर ने अफसोस जताते हुए कहा कि बॉलीवुड ने अपनी सबसे समझदार एक्ट्रेस को खो दिया, जो पूरी दुनिया में देश का नाम और रोशन कर सकती थी.