India News (इंडिया न्यूज़), Naagin 7 Promo, दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था कि उन्होंने नागिन के सीजन 7 की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन प्रोमो के अंदर अभी तक नागिन के आइकोनिक लुक को एक मिस्ट्री के तौर पर रखा गया है।

यह दो चीजें जरूर जाना

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 को जीतने के बाद नागिन सीजन 6 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री ली थी। वही नागिन सीजन 6 का आखिरी एपिसोड जुलाई 9 को दिखाया जा चुका है। अब फैंस को इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि नागिन एक ऐसा पॉपुलर शो है। जो टीवी पर हर बार हिट ही साबित होता है।

कैसा था नागिन सीजन 7 का प्रोमो

अगर प्रोमो की बात की जाए तो इससे तेजस्वी प्रकाश को देखा गया जो आने वाले सीजन की हाइलाइट्स को बताते हुए भगवान की मूर्ति की तरफ जा रही हैं लेकिन यह तेजस्वी प्रकाश की थी। यह बात अभी तक कंफर्म नहीं है क्योंकि इसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश की आवाज में इस बात को रहस्य रखा गया है कि आने वाले सीजन में नागिन का किरदार कौन निभाएगी।

नागिन 6 के खत्म होने पर की गई पार्टी

बता दे कि तेजस्वी प्रकाश ने 7 जुलाई को अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि “अब यह खत्म हो चुका है” इसके साथ ही उन्होंने लास्ट एपिसोड के कुछ अंशु को भी शेयर किया था। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि सीजन 7 में भी तेजस्वी प्रकाश का अहम रोल हो सकता हैं।

 

ये भी पढ़े: जान्हवी ने फिल्म बवाल के लिए किया था मेकर्स का पीछा, फिल्म के लिए करती थी रोज मेसेज