ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Puneeth Rajkumar Funeral Updates: पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार का कल होगा अंतिम संस्कार, स्टार की मौत के सदमें में दो फैंस की मौत

Puneeth Rajkumar Funeral Updates: पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार का कल होगा अंतिम संस्कार, स्टार की मौत के सदमें में दो फैंस की मौत

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 30, 2021, 10:44 am IST
ADVERTISEMENT
Puneeth Rajkumar Funeral Updates: पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार का कल होगा अंतिम संस्कार, स्टार की मौत के सदमें में दो फैंस की मौत

Puneeth Rajkumar Funeral Updates

इंडिया न्यूज, चेन्नई:
Puneeth Rajkumar Funeral Updates: साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनका बेंगलूरु के विक्रम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। पुनीत कल यानी 29 अक्टूबर की सुबह जिम में कसरत करने गए थे, जहां वर्जिश के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार का कल यानी 31 अक्टूबर कोअंतिम संस्कार किया जाएगा। पुनीत की बेटी वंदिता अमेरिका से आज भारत पहुंच जाएंगी। वंदिता को दिल्ली से बैंगलुरु तक पहुंचाने के लिए स्टेट अथॉरिटी की तरफ से एक स्पेशल विमान की व्यवस्था की है।

अपने स्टार की मौत के सदमें को नहीं झेल पा रहे फैंस Puneeth Rajkumar Funeral Updates

अपने चहीते सुपर स्टार पुनीत राजकुमार की मौत का गम फैंस नहीं झेल पा रहे हैं। कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव से खबर आ रही है कि यहां रहने वाले 30 साल मुनियप्पा जो पेशे से एक किसान था। उसकी खबर सुनते ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेलगावी के शिंदोली गांव में दूसरे फैन की भी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

स्टार के निधन की खबर आने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जिले के अथानी के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में ही राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

कर्नाटक के कई इलाकों में लगाई धारा 144 Puneeth Rajkumar Funeral Updates

सुपर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। राज्य में सभी थिएटर बंद किए जा चुके हैं। फैंस को काबू में करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लगाई जा चुकी है। सरकार ने एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में दो रात के लिए शराब की बिक्री भी रोक लगा दी है।

आरआरआर की झलक रिलीज स्थगित Puneeth Rajkumar Funeral Updates

सुपर स्टार पुनीत राजकुमार के निधन के चलते शनिवार को होने वाला सूर्या की फिल्म जय भीम ज्यूकबॉक्स लॉन्च और आरआरआर की झलक रिलीज को स्थगित कर दिया है। पुनीत के बड़े भाई शिव राजकुमार की फिल्म भजरंगी 2 के शो भी पूरे कर्नाटक में रद्द कर दिए हैं।

कई फिल्में रह गईं अधूरी Puneeth Rajkumar Funeral Updates

सुपर स्टार पुनीत राजकुमार फिलहाल चेतन कुमार की निर्देशित जेम्स की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें पुनीत ने शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया था। पुनीत को पवन कुमार के साथ उनके पहले कोलेबोरेशन में द्वित्व की शूटिंग भी करनी थी जिसे नवंबर या दिसंबर के महीने में फ्लोर पर जाना था। पुनीत ने संतोष आनंदराम के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी रखा था। पुनीत और संतोष दोनों ने राजाकुमारा और युवरत्ना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। पुनीत के पास उनके होम बैनर की पांच फिल्में भी हैं जो उन्होंने प्रोड्यूस की हैं।

 

Puneeth Rajkumar के निधन के बाद दान की गईं उनकी आंखें, एक्टर चेतन भी करेंगे नेत्रदान

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT