Karisma Kapoor Stylish Look : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन अपने स्टाइलिश फैशेन के चलते हमेशा खबरों में बनी रहती हैं, ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, लोगों एक्ट्रेस के हर लुक को बेहद ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है कि उनकी तस्वीरें हेमशो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लोग उनके फैशन सेंस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हाल ही में एक इवेंट पर करिश्मा कपूर ने लाल रंग का सूट पहना था, जिसकी वजह से सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा लचा गया था. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत आउटफिट को मशहूर डिज़ाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया था.
पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया करिश्मा कपूर का यह लाल सूट
मशहूर डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया करिश्मा कपूर का यह लाल सूट बेहद ज्यादा खूबसूरत था और एक्ट्रेस के पहनने के बाद और भी ज्यादा एलिगेंट लग रहा था, जिसे देख सबकी नजरें उन पर थम गई थी. करिश्मा कपूर यह रेड सूट पार्टी फंक्श और पूजा में पहने के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है. करिश्मा का यह रेड सूट एक ब्राइट और फेस्टिव ट्रेडिशनल एन्सेम्बल है, जो हैवी और अनकम्फर्टेबल लगे बिना भी कम्फर्टेबल और रॉयल फील देता है.
पुनीत बलाना के इस डिजाइनर रेड सूट पर हुए काम की डिटेल
इस रेड सूट में फ्लोई कुर्ता है, जिस पर बारीकी से बना जरी बूटा डिजाइन पूरे फैब्रिक पर फैला हुआ है, जो सूट को बेहद रिच लुक दे रहाहै और ओवरड्रेस्ड नहीं लग रहा है. कुर्ते की नेकलाइन पर हल्की-सी कढ़ाई की गई है, जो सूट के लुक को और भी निखार रही है. पुनीत बलाना के इस डिजाइनर रेड सूट में स्ट्रेट-फिट लाल पैंट जिसके निचले हिस्से पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर बना है, इसके साथ एक शीयर लाल दुपट्टा है, जो पूरे आउटफिट में सॉफ्ट और एलिगेंट टच दे रहा है.
करिश्मा कपूर ने डिजाइनर सूट को ऐसे किया स्टाइल
करिश्मा कपूर ने पुनीत बलाना के इस डिजाइनर रेड सूट ट्रेडिशनल जुत्तियों और झुमकेदार ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है, जो एक्ट्रेस के लुक को पूरी तरह क्लासी बना रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं. एक यूजर्स न एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- “यह सूट कितना प्यारा लग रहा है,” तो किसी ने कहा, “रेड आप पर कमाल लगता है.” कई लोग ने कमेंट किया, “आप इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.”
करिशमा कपूर के डिजाइनर सूट का प्राइस
मशहूर डिज़ाइनर पुनीत बलाना का ‘सुरख लाल चांदी टिल्ला आलिया चोगा सेट’ की कीमत करीब 58,300 रुपये है और यह सूट ओगान इंडिया से लिया गया है. करिशमा कपूर का यह रेड सूट फेस्टिव सीज़न के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. एक्ट्रेस ने इस रेड सूट को फिज़ी गॉब्लेट की स्कारलेट स्टारलेट जुत्तियों के साथ पेयर किया और इन जुत्तियों की कीमत करीब 4,490 रुपये है. ज्वेलरी की बात करें तो करिश्मा कपूर ने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कल्याण ज्वैलर्स के एलिगेंट ज्वेलरी पीसेज चुने हैं.
स्टाइलिस्ट ईशा अमीन प्रधान ने किया करिशमा कपूर को स्टाइल
बता दें कि करिशमा कपूर के इस पूरे लुक को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट ईशा अमीन प्रधान ने स्टाइल किया है, जिन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि कभी-कभी सादगी ही सबसे बड़ी स्टाइल स्टेटमेंट होती है. कुल मिलाकर, करिश्मा कपूर का यह रेड सूट लुक हर उस महिला के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो फेस्टिव या शादी के मौके पर कुछ क्लासी, ट्रेडिशनल और कम्फर्टेबल पहनना चाहती है