संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
इंडिया न्यूज़: (Attack on Punjabi Actor Aman Dhaliwal) जोधा अकबर और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पंजाब के मशहूर एक्टर अमन धालीवाल (Aman Dhaliwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक जिम में वर्कआउट कर रहे अमन धालीवाल पर एक अनजान शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूज़र ने शेयर किया है। अमेरिका में हुई ये घटना सुबह करीब 9.20 बजे की है। इस वायरल वीडियो में एक आदमी ने एक्टर अमन का हाथ पकड़ रखा है और उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी है। अमन पर जिम में हमला करने वाला शख्स, ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे पानी चाहिए।
इस दौरान हमलावर अमन को धमकाता हुआ भी नज़र आ रहा है। अमन खून से लथपथ नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि हाथ पकड़े हुए व्यक्ति का ध्यान जैसे ही इधर-उधर भटकता है, तभी अमन उसे तुरंत धर दबोचते है और उसे ज़मीन पर गिरा देते हैं।
Famous actor Aman Dhaliwal, who has worked in Punjabi and Hindi films, has been fatally attacked in America. The attack took place when he was exercising in the gym.
An assailant entered the gym armed with a knife and launched an attack. pic.twitter.com/4CgtTYJB3y— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) March 16, 2023
इसके वीडियो में कैलिफोर्निया जिम में मौजूद कुछ साथी भी अमन की मदद करते हुए नज़र आए और उन्होंने हमलावर को जकड़कर रखा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वो शख्स पुलिस हिरासत में हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के अलावा एक्टर की कुछ फोटोज़ भी सामने आई हैं, जिसमें उनके सिर के अलावा उनके कंधे, गले और हाथ पर भी काफी चोटें लगी हुई हैं। गंभीर रूप से घायल पंजाबी एक्टर अमन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वो खतरे से बाहर हैं।
इस घटना को लेकर अमन के पिता मास्टर मिट्ठू सिंह ने मानसा में बताया कि हमला करने वाला कौन था और उसका मकसद क्या था। यह अभी सामने नहीं आ पाया है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पंजाबी एक्टर के पिता मास्टर मिट्ठू सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हैं और अकाली दल के नेता हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.