मनोरंजन

‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बिजनेस मैन आशीष एल सजनानी संग की शादी, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), Sonnalli Seygall and Ashesh L Sajnani Wedding Photo, मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) आज यानी 7 जून को शादी के बंधन में बंध गईं हैं। बता दें कि सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आशीष एल सजनानी (Ashesh L Sajnani) के साथ मुंबई के एक गुरुद्वारा में शादी की है। शादी की तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोनों की शादी की वीडियो भी इंटरनेट पर छा गईं है। अब इस वेडिंग से एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रहीं है।

सोनाली का ब्राइडल लुक हुआ वायरल

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने खास दिन पर सिंपल ब्राइडल लुक कैरी किया है। सोनाली सहगल ने शादी के लिए पिंक कलर की साड़ी चुनी, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर के सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर-अप किया।

इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ही दुप्पटा कैरी किया हुआ है। वहीं, ज्वेलरी की बात करें तो सोनाली ने खूबसूरत हीरो से जड़ा हार पहना।

इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़िया, मांग टीका, कलीरे और झुमके कैरी किए। इन तस्वीरों में सोनाली सहगल काफी सुंदर ब्राइड नजर आ रहीं हैं।

ब्राइडल एंट्री रही सबसे खास

वहीं, सोनाली सहगल की ब्राइडल एंट्री की बात करें तो वो सबसे खास रही और लोगों का ध्यान भी खींचा। जी हां, सोनाली ने गुरुद्वारा में एंट्री अपने पालतू कुत्ते के साथ की और उसे भी पिंक कलर का आउटफिट पहनाया। इस दौरान का भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शादी में रखी गई थी व्हाइट थीम

सोनाली सहगल की शादी की थीम व्हाइट रखी गई। वेडिंग पर ज्यादातर गेस्ट भी सफेद आउटफिट में नजर आए।

को-स्टार कार्तिक आर्यन के अलावा कई सेलेब्स हुए शामिल

बता दें कि सोनाली और आशीष की शादी में उनके प्यार का पंचनामा को-स्टार कार्तिक आर्यन भी पहुंचे। एक्टर बेहद सिंपल अटायर लुक में नजर आए। शादी में कार्तिक ने ब्लू जींस के साथ व्हाइट कलर का कुर्ता कैरी किया। इनके अलावा मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर और करण ग्रोवर भी शामिल हुए।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

21 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

56 minutes ago