संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
इंडिया न्यूज़: (R Madhavan Son Vedaant Wins 5 Gold Medal) साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले पॉपुलर एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने कुछ फिल्मों में काम किया है। बता दें कि फैंस के बीच वो ‘मैडी’ के नाम से काफी पॉपुलर हैं। आर माधवन ने एक्टिंग को अपना करियर चुनकर हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनकी तरह उनके बेटे वेदांत (Vedaant) भी जाना माना नाम बन चुके हैं। दरअसल, वेदांत पेशे से स्विमर हैं। वो इस क्षेत्र में अब तक कई मेडल भी जीत चुके हैं। इसी साल खेले इंडिया यूथ गेम्स 2023 में उन्होंने सात मेडल जीते। इसके अलावा भी वो कई बार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसी बीच उनकी उपलब्धियों में अब 5 और गोल्ड मेडल शामिल हो गए हैं।
जी हां, वेदांत अक्सर मेडल जीतकर सिर्फ अपने पिता का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन करते हैं। इस बार उन्होंने मलेशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। उनकी इस जीत पर प्राउड डैडी आर माधवन ने कई फोटोज़ शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे वेदांत के मलेशियाई चैंपियनशिप में तैराकी में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीतने की जानकारी दी है। अपनी खुशी को शेयर करते हुए एक्टर ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “भारत की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं के साथ, वेदांत को भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल (50मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) 2 पीबी के साथ मिले। कुआलालंपुर में इस हफ्ते के अंत में आयोजित मलेशियाई इनविटेशनल एज ग्रुप चैंपियनशिप में उसने ये मेडल जीता। मैं बहुत उत्साहित और आभारी हूं।”
With Gods grace and all your wishes Vedaant gets 5 golds for India ( 50, 100,200,400 & 1500m) with 2 PB’s at the Malaysian invitational age group championships,2023 held this weekend in Kuala Lumpur. Elated and very grateful. 🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️Thank you @swimmingfedera1 @Media_SAI pic.twitter.com/vaDMmiTFnh
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2023
इस पोस्ट के सामने आने के बाद इस जीत पर कई फिल्मी सितारें उन्हें बधाईयां दे रहें है। साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘ये बहुत सुंदर है। वेदांत, सरिता, आपको और टीम को दिल से बधाई।’ वहीं, टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर भक्तयार ईरानी ने भी इस कमेंट कर लिखा, ‘एक्टर का बेटा एक्टर बनेगा, उन लोगों के लिए ये जवाब था। @actormaddy सर आपको बधाई।’ शिल्पा शिरोडकर ने कहा, ‘हम सबके लिए गर्व की बात है मैडी। वेदांत, सरिता और आपको बहुत-बहुत बधाई।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.