Live
Search
Home > मनोरंजन > मजेदार है क्राइम थ्रिलर ‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’, मर्डर मिस्ट्री में लगेगा काले जादू का तड़का

मजेदार है क्राइम थ्रिलर ‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’, मर्डर मिस्ट्री में लगेगा काले जादू का तड़का

अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रात अकेली है है- द बंसल मर्डर्स' आपको पसंद आएगी. फिल्म के किरदार और कहानी आपको कुर्सी से बांध कर रखेगी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2025-12-19 17:13:29

Raat Akeli Hai 2 Review: अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्म देखना पसंद है, तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से ‘रात अकेली है’ लेकर लौट आए हैं. इसका पहला पार्ट साल 2020 में आया था. इस फिल्म में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आए थे. अब साल 2025 में एक बार फिर उनके हाथ एक ऐसा केस हाथ लगा है, जिसने दिमाग को हिलाकर रख दिया. इस फिल्म का सीक्वेल यानी दूसरा पार्ट ‘रात अकेली है 2’ नाम से रिलीज हुई है. ये फिल्म आज यानी 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 

6 लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझाएंगे नवाज

2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में एक ही रात में 6 लोगों की हत्या हो जाती है. ये फिल्म एक बंसल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म बंसल खानदान की एक आलीशान हवेली से शुरू होती है. फिल्म में जितनी गहरी हवेली, उतने ही गहरे राज हैं. हवेली में रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोगों की रातोंरात हत्या कर दी जाती है. परिवार के कुछ सदस्य बच जाते हैं. इन हत्याओं का खुलासा करने की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दी जाती है, जो जटिल यादव का किरदार निभाते हैं.

मर्डर मिस्ट्री में काला जादू का तड़का

शुरुआत में लगता है कि आरोपी पकड़े गए और केस सॉल्व हो गया है लेकिन असलियत इससे कोसों दूर होती है. फिल्म की मर्डर मिस्ट्री में काला जादू का तड़का लगाया गया है. फिल्म का क्लाइमेक्स माइंड ब्लोइंग है, जो व्यूअर्स के रोंगटे खड़े कर देगा. ऐसे में अगर आप क्राइम के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये मूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है,

किरदारों की एक्टिंग

वहीं अगर फिल्म के किरदारों की एक्टिंग की बात करें, तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर जटिल यादव के किरदार में जान डाल दी है. . पूरी फिल्म में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और मर्डर की गुत्थी सुलझाने का तरीका बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. नवाज के अलावा चित्रागंदा सिंह ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया. इनके अलावा राधिका आप्टे, रजत कपूर, संजय कपूर, प्रियंका सेतिया, दीप्ति नवल, अखिलेंद्र मिश्रा और रेवती ने भी किरदार में जान डाल दी है. 

MORE NEWS