India News (इंडिया न्यूज़), Raghav And Parineeti Wedding: आम आदमी सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की इसी महीने उदयपुर में शादी होने की खबर है। शादी का कार्यक्रम 23 और 24 सितंबर को उदयपुर में होगा। यहां कई महान हस्तियां पहुंचेंगी। हालांकि दोनों तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा कुछ हफ्ते पहले ही उदयपुर पहुंची थीं और वहां उन्होंने प्रशासन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और उदयपुर के बारे में जानकारी प्राप्त की थी।

इस होटल में होने वाली है शादी

परिणीति और राघव ने शादी के लिए उदयपुर का सितारा होटल बुक किया था। उनके शादी का इवेंट लीला पैलेस और उदयविलास होटल में होंगे और मेहमानों को यहीं ठहराया जाएगा। दोनों कि सितारा होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस शादी में राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें मौजूद होंगे। जहां तक उदयपुर का सवाल है, जी20 की पहली बैठक हाल ही में उदयपुर में हुई थी। इसके अलावा अंबानी परिवार का विवाह समारोह भी यहीं हुआ था इसके अलावा भी उदयपुर में कई अद्भुत आयोजन हुए हैं।

23 सितंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम

राघव और परिणीति की शादी 23 और 24 सितंबर को होगी। खबर है कि मेहमानों के लिए चेक-इन प्रक्रिया 22 तारीख से शुरू होगी। मेहंदी, हल्दी और संगीत कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे। बता दें कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली में रिंग सेरेमनी कि थी और अब शादी करने जा रहे हैं, जिसमें कई मशहूर लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें– Jasmin Bhasin On Rape Threat: बिग बॉस 14 से निकलने के बाद जैस्मिन को मिली रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने उस दौर का किया खुलासा