India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor-Raha Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसके साथ ही रणबीर अक्सर अपनी फैमिली को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर बेटी राहा (Raha) को लेकर रणबीर का नाम काफी चर्चा में रहता है। हाल ही में क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी राहा की पहली झलक रिवील की। इस बीच राहा का एक और लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपने पापा की गोद में दिखाई दे रहीं हैं।
पापा की गोद में दिखीं राहा कपूर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा छोटी से उम्र में फेस स्टार किड्स की सूची में शुमार हो गई हैं। आए दिन राहा को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। खासतौर पर आलिया की लाड़ली की एक झलक देखने के लिए फैंस की एक्साइटेमेंट काफी हाई रहती है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहा की लेटेस्ट वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में रणबीर कपूर अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिख रहें हैं।
इस दौरान उनके साथ पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर नजर आ रहीं है। राहा अपने पापा की गोद में दिखाई दे रही हैं। राहा की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे में फैंस को दोबारा से राहा की झलक देखने को मिल गई है।
एक साल बाद दिखाई राहा की पहली झलक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद बीते साल 6 नवंबर को उनके घर बेटी ने जन्म लिया। राहा कपूर को लेकर बतौर पेरेंट्स, इन दोनों सुपरस्टार ने ये तय कर दिया था कि वो कुछ समय के लिए उनकी झलक नहीं दिखाएंगे। इसके लिए उन्होंने पैपराजी से भी अनुरोध किया था। इसके बाद हाल ही में बीते 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने पहली बार बेटी राहा कपूर की पहली झलक पैपराजी के सामने दिखाई।
Read Also:
- Ranbir Kapoor: ‘एनिमल’ के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग काम करेंगें रणबीर कपूर, पुलिस की वर्दी पहने दिखे एक्टर । Ranbir Kapoor: Ranbir Kapoor will work with director Rohit Shetty after ‘Animal’, the actor was seen wearing a police uniform (indianews.in)
- सबा और Soha ने पिता Mansoor Ali Khan को बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, इस खास जगह पहुंच कर शेयर की तस्वीरें । Saba and Soha remember father Mansoor Ali Khan on birth anniversary, shared pictures after reaching this special place (indianews.in)
- Bhool Bhulaiyaa 3: सामने आया ‘भूल भुलैया 3’ शूटिंग का अपडेट, Kartik Aaryan संग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए नजर । Bhool Bhulaiyaa 3: ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ shooting update revealed, director and producer with Kartik Aaryan appeared (indianews.in)