Live
Search
Home > मनोरंजन > Viral Video: शकीरा के रंग में रंगे राजस्थानी ताऊ ! सुनिए ‘वाका-वाका’ का देसी वर्जन, गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Viral Video: शकीरा के रंग में रंगे राजस्थानी ताऊ ! सुनिए ‘वाका-वाका’ का देसी वर्जन, गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Rajasthani Song Viral: आपने शकीरा का प्रसिद्ध 'वाका-वाका' गाना जरूर सुना होगा. अब उसका राजस्थानी वर्जन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को इंटरनेट पर यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 20, 2026 11:13:04 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Vdeo: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल, जिसमें राजस्थान के रहने वाले कुछ ताऊ पगड़ी पहनकर गाना गाते दिख रहे हैं. इसने शकीरा के विश्व प्रसिद्ध सॉन्ग ‘वाका-वाका’ को राजस्थानी गीत में बदलकर लोगों का दिल जीत लिया है. जिससे एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय हिट गानों को देसी अंदाज में पेश करना बखूबी जानते हैं. आप भी कहीं पीछे ना रह जाए. सुनिए इस नए वर्जन को, जो आपको दीवाना बना सकता है. 

क्या है वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राजस्थानी लोक संगीतकारों का एक समूह पारंपरिक वाद्ययंत्रों और स्थानीय गायकों के द्वारा गीत को सहजता से प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी बस में बैठे हुए हैं औक सबने रंग-बिरंगे कपड़े-पगड़ी पहन रखी है. ढोलक, खड़ताल और तालियों की गूंज के साथ सभी कलाकार ‘खम्मा घनी’ गीत गा रहे हैं. यह गीत ‘वेलकम टू राजस्थान’ के लिए प्रेरित किया गया है. आपको बता दें कि यह राजस्थानी गीत शकीरा द्वारा गाया गया प्रतिष्ठित ‘वाका-वाका’ सॉन्ग की धुन पर है, जो सिंगर ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व कप की थीम के लिए गाया था.

किसने गाया ये राजस्थानी गीत?

राजस्थानियों द्वारा गाया गया ‘खम्मा घनी’ गीत राजस्थानी लोक तत्वों को शामिल करते हुए इस क्षेत्र की मेहमाननवाजी और संस्कृति को दर्शाने का प्रयास है. यह गीत इस्माइल लांगा ग्रुप ने गाया है, जिसे उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट पर अभी तक 95 हजार लाइक्स आ चुके हैं. 

नेटिजंस पसंद कर रहे वीडियो 

इस वीडियो को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘दाल बाटी चूरमा खाने के बाद शकीरा’. वहीं दूसरे यूजर ने बोला, अफ्रीकन सॉन्ग को राजस्थानी बना दिया. इतना ही नहीं, अन्य यूजर्स भी इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. 

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Viral Video: शकीरा के रंग में रंगे राजस्थानी ताऊ ! सुनिए ‘वाका-वाका’ का देसी वर्जन, गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Archives

More News