India News (इंडिया न्यूज़), Rajinikanth Defends Daughter Aishwarya: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने साउथ से लेकर कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। सुपरस्टार रजनीकांत ने कई हिट फिल्में दी है और फैंस भी उनकी फिल्मों का इंतजार करते है। अब इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने 29 जनवरी को अपनी बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) का बचाव किया है, जिसने सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा उन्हें ‘संघी’ कहा जाने की बात कही थी। अब बात को लेकर रजनीकांत ने रिएक्ट किया है।
ऐश्वर्या ने अपने पिता रजनीकांत को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या के बचाव में बात कही है। उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या ने कभी नहीं कहा कि सांघी शब्द बुरा शब्द है।” वहीं अपनी फिल्म ‘लाल सलाम’ के ऑडियो लॉन्च पर ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पिता रजनीकांत संघी नहीं थे जैसा कि एक्स (ट्वीटर) और अन्य प्लेटफॉर्म पर कई लोग दावा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर वो संघी होते तो ‘लाल सलाम’ जैसी फिल्म नहीं करते।
रजनीकांत ने किया बेटी ऐश्वर्या का बचाव
बता दें कि अपनी बेटी ऐश्वर्या का बचाव करते हुए रजनीकांत ने कहा, “मेरी बेटी ने कभी नहीं कहा कि सांघी (शब्द) बुरा शब्द है। उसने सवाल किया कि जब वह आध्यात्मिकता में है तो उसके पिता को इस तरह से क्यों ब्रांडेड किया जा रहा है।”
‘लाल सलाम’ का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को चेन्नई के एक कॉलेज में हुआ था। इस ऑडियो लॉन्च के दौरान ऐश्वर्या ने कहा, “मैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम अक्सर मुझे बताती है कि क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट दिखाती रहती है। मुझे उन्हें देखकर गुस्सा आ जाता था। हम भी इंसान हैं। हाल के दिनों में मेरे पिता को कई लोग संघी कहते हैं। मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। फिर मैंने किसी से पूछा कि संघी का मतलब क्या है तो उन्होंने कहा कि जो लोग किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं उन्हें संघी कहा जाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि रजनीकांत संघी नहीं हैं। अगर वह होते तो ‘लाल सलाम’ जैसी फिल्म नहीं करते।
इस दिन रिलीज होगी ‘लाल सलाम’
‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में विक्रांत और विष्णु विशाल लीड रोल में हैं। रजनीकांत फिल्म में एक विस्तारित कैमियो निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐश्वर्या रजनीकांत ‘लाल सलाम’ के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read:
- Bobby Deol के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान फैन ने दिया सरप्राइज, किस कर एक्टर को किया शर्म से लाल
- बहन संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Bhumi Pednekar, माथे पर तिलक और गले में हार पहने भक्ति में डूबी दिखीं बहनें
- Bigg Boss 17: पूजा भट्ट ने मन्नारा चोपड़ा को बताया स्ट्रॉन्गर, मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरे करण कुंद्रा तो नेटिजन ने लगा दी क्लास