Rajinikanth Film Jailer 2 Update: 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ ने अपनी जबरदस्त कमाई से पूरा बॉक्स ऑफिस हिलकर रख दिया था. फिल्म की बेहतरीन सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान किया था, वही अब फैंस अब फिल्म के दूसरे पार्ट का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म ‘जेलर 2’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बड़ने वाली है.
फिल्म ‘जेलर 2’ में दिखेंगा इस बॉलीवुड हसीना का जलवा
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बोल्ड हसीना नजर आने वाली है. कहा जाा रहा है कि फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) में बॉलीवुड हसीना विद्या बालन (Vidya Balan) की एंट्री हो रही है. इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म के लिए लोगों की बेताबी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि जनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ की स्क्रिप्ट विद्या बालन को काफी ज्यादा पसंद आई है, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को साइन करने का फैसला लिया है. खबरों के अनुसार फिल्म में विद्या बालन का किरदरा बेहद अहम होने वाला है, जो फिल्म के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.

फिल्म ‘जेलर 2 कब रिलीज होगी (Jailer 2 Release Date)
फिल्म ‘जेलर 2’ (Jailer 2) के मेकर्स ने रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो एक ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि छुट्टी वाले वीकेंड का भरपूर फायदा उठाया जा सके. कहा जा रहा है कि फिल्म ‘जेलर 2’ 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है. बता दें कि फि जनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ ने दुनियाभर में 600 से 650 करोड़ रुपए तक की कमाई करी थी और फिल्म का बजट 200 से 240 करोड़ रुपए था.