इंडिया न्यूज़: (Rajkumar Rao Bheed First Look) बॉलीवुड फिल्म ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा अब एक और संजीदा फिल्म ‘भीड़’ लेकर आ रहें हैं। बता दें कि फिल्म ‘भीड़’ 2020 में कोरोना वायरस पैनेडमिक की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक विषमताओं को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाएगी। सिनेमा की दुनिया में ऐसे प्रयोग होते रहे हैं, जब रंगीन सिनेमा के दौर में फिल्मकारों ने कहानी के असर को गहरा करने या कोई संदेश देने के मकसद से फिल्म को रंगहीन कर दिया हो। इससे पहले 84वें एकेडमी पुरस्कार समारोह में विजेता रही फ्रेंच फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ में ऐसा ही प्रयोग हुआ था।
आपको बता दें कि फिल्म ‘भीड़’ का निर्माण अनुभव ने भूषण कुमार के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में नज़र आएंगे। राजकुमार राव ने इस फिल्म का टीजर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की, जब बंटवारा देश में नहीं, समाज में हुआ था। हमारे सबसे स्याह वक्त की एक कहानी। 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है।”
वहीं, अनुभव सिन्हा ने फिल्म के बारे में कहा, “भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है, जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे। 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, यह उससे काफी मिलता-जुलता है। यह ऐसे लोगों की कहानी है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके सारे रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींच दी गई।”
अनुभव सिन्हा की बात पर इसके आगे भूषण कुमार ने कहा, “भीड़ एक खास फिल्म है, क्योंकि यह ऐसे लोगों की कहानी बताती है, जिन्होंने अपने घरों तक पहुंचने के लिए सबसे मुश्किल हालात का सामना किया था। इसे ब्लैक एंड व्हाइट इसलिए रखा गया है, क्योंकि काला और सफेद हमारे समाज में संघर्ष को दर्शाता है, जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।”
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है, खासकर…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू…
Signs of Kidney Problems: किडनी आपके शरीर से गंदगी निकालने जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य…
Rohit Sharma Ritika Sajdeh Baby Boy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार…