India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant Made Allegations on Adil Khan Durrani: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपने टूटे हुए रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। राखी और आदिल दोनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। एक तरफ जहां आदिल ने राखी पर उन्हें ड्रग्स देने और उनका न्यूड वीडियो बनाने का आरोप लगाया तो वहीं, दूसरी तरफ अब एक राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनका न्यूड वीडियो एक व्यक्ति को 47- 50 लाख रुपये में बेचा है।
आपको बता दें कि मंगलवार, 22 अगस्त को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने बताया कि हनीमून के दौरान आदिल ने उनका न्यूड वीडियो बनाया था। इसके अलावा राखी ने आदिल संग अपनी परिस्थितियों के बारे में भी बात की। राखी ने कहा, “आदिल खान दुर्रानी मेरे हसबैंड उसने मेरे न्यूड वीडियो 50 लाख और 47 लाख में मेरे हनीमून के टब में बैठी हूं, बाथरूम में नहा रहीं हूं, उनके साथ बिस्तर में हूं, सारे वीडियो शूट करके एक अरब को बेचे हैं। किसको बेचा है। मेरे न्यूड वीडियो, बीवी का न्यूड वीडियो बेचा है।”
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने ये भी बताया कि उनकी आदिल संग शादी किस तरह हुई थी। राखी ने बताया कि आदिल की बहन शैली मुझे एक कार गिफ्ट करना चाहती थी और इसके लिए उसने मुझे मैसूर आने के लिए कहा। राखी ने कहा, “मैंने शैली को बोला कि वो मुझे मुंबई में ही कार भेज दे लेकिन उसने मुझे कहा कि मुझे पर्सनली यहां आकर लेनी होगी।”
राखी सावंत ने आगे ये भी कहा, “इनका एक बंदा आया, मैं आदिल रूम में थे। बाहर से लॉक मार के चला गया। जो फिर मेरे साथ है। जब मेरे साथ वो हुआ, तीन घंटे लगे उसको फिर मेरे कपड़े फाड़ने में, सारी चीजें करने में।” राखी ने बताया कि वो आदिल की शिकायत करने पुलिस के पास जाना चाहती थी। राखी ने बताया कि लेकिन बाद में आदिल ने मुझे बहला फुसलाकर मेरे साथ निकाह करने की बात कही और साथ ही ये भी कहा कि वो मुझसे प्यार करते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…
पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…
India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…
Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में…