India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant Umrah Amid Controversy: ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ यानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से अचानक निकाह और जेल भिजवाने के बाद अब राखी पर गंभीर आरोप लग रहें हैं। आदिल खान से लेकर उनके जिगरी यार तक राखी के खिलाफ बयानबाजी कर रहें हैं। इस बीच राखी अपना पहला उमराह करने के लिए मुंबई से रवाना हुईं। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि 25 अगस्त की सुबह एक्ट्रेस राखी सावंत अपना पहला उमराह करने के लिए मुंबई से रवाना हुईं। फ्लाइट से ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी प्रिंटेड फुल स्लीव्स लॉन्ग ड्रेस के साथ हिजाब और काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रहीं हैं।
वीडियो में राखी सावंत ने कहा, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि पहली बार मैं आज उमराह जा रही हूं। मेरा बुलावा आया है। मैं बहुत खुश हूं। आप सभी मुझे दुआ में रखिये। मैं सबके लिए दुआ करूंगी।”
राखी सावंत ने पिछले साल मई में आदिल खान से गुपचुप निकाह कर लिया था, जिसकी जानकारी राखी ने सात महीने बाद जनवरी 2023 में दी। राखी ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह के लिए इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया है और अपना नाम फातिमा रख लिया है।
राखी सावंत ने आदिल खान संग निकाह के एलान के कुछ ही दिनों बाद पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी और मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आदिल पर मैसूर की एक ईरानी लड़की द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इन सबके चलते आदिल 6 महीने तक जेल में बंद रहे। अब आदिल जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी पर आरोप लगाया कि राखी ने उन्हें फंसाया है। वो रितेश के साथ शादीशुदा थीं, फिर भी उन्होंने उनसे शादी की। आदिल ने राखी पर टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दी है।
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…