ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / राखी सावंत को दुबई में मिला नया प्यार! आदिल संग डिवॉर्स पर किया खुलासा

राखी सावंत को दुबई में मिला नया प्यार! आदिल संग डिवॉर्स पर किया खुलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 13, 2023, 10:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

राखी सावंत को दुबई में मिला नया प्यार! आदिल संग डिवॉर्स पर किया खुलासा

Rakhi Sawant New Love in Dubai

India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant New Love in Dubai, मुंबई: राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वहीं पैपराज़ी के साथ उनका अनोखा रिश्ता है। ऐसे में राखी पैपराजी के सामने खुद से जुड़ी हर इनफॉर्मेशन शेयर करती हैं। हाल ही में राखी ने बताया कि उनका अब दुबई से खास रिश्ता बन गया है। बता दें कि राखी ने बताया कि उन्होंने वहां एक क्लब खरीद लिया है। तो वहीं अब राखी का दुबई में एक होटल भी है। इसके अलावा राखी ने एक और हिंट दिया है कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है। उन्होंने हिंट देते हुए बतया कि उन्हें दुबई में कोई नया साथी मिला है। तो वहीं राखी ने अपने डिवॉर्स को लेकर भी अपडेट दिया है।

राखी ने दुबई में खरीदा क्लब और होटल पर कही ये बात

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी ने बताया कि “मैंने दुबई में क्लब और होटल खरीदा है। वो मेरे पैसों का नहीं है। सिर्फ दुबई के ही लोगों का है। उनके पैसों से ही लिया है। मेरे पर नजर मत रखना तुम लोग। मैं कोई इतनी अमीर नहीं हूं। दिल की अमीर हूं।”

राखी ने कहा- ‘जीवनसाथी चाहिए’

राखी ने इस दौरान बताया कि वो अपनी दुबई लाइफ और मुंबई लाइफ को कैसे बैलेंस कर रही हैं। राखी ने कहा, “अकेली लड़की मैं क्या-क्या संभालूं? कोई जीवनसाथी चाहिए। पता नहीं।” राखी ने इस दौरान शर्माते हुए पैप्ज से कहा, “अभी चुप रहो। मेरा डिवॉर्स होना अभी बाकी है। देखिए स्टेशन सलामत है तो ट्रेन तो आती जाती रहेगी। अप्स-डाउन्स जिंदगी का हिस्सा हैं। आदिल अभी भी जेल में है।”

आदिल संग डिवॉर्स पर राखी ने किया खुलासा

राखी ने कहा, “उसने मुझे दुबई में कई बार फोन किया। उसने कहा कि मुझे छुड़ा दो, मैंने कहा कि ये मेरा केस नहीं है। मैं नहीं कर सकती। लेकिन पता नहीं मैं चाहती हूं कि वो बेल पर छूट जाए। ताकि वो मुझे डिवॉर्स दे सके। मुझसे पहले उसका दो बार डिवॉर्स हो चुका है। लेकिन तलाक ये वाला जरूरी है।”

Tags:

Rakhi SawantRakhi Sawant News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT