Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत दुबई से भारत आईं और उन्होंने एक बार फिर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. वे हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट ‘रौनक-ए-रमजान’ का हिस्सा बनीं, जिसे रमजान के महीने में यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा. उन्होंने इस एपिसोड को शूट करने के दौरान काफी बातचीत कीं. हालांकि एपिसोड शूट करने से पहले राखी सावंत, सना खान और मुफ्ती अनस सैयद ने पैपराजी से काफी गुफ्तगू कीं. इस दौरान राखी ने बताया कि वे पांच वक्त नमाज पढ़ती हैं और जकात के नाम पर लोगों को उमराह भेजती हैं.
बता दें कि सना खान ने बीते साल यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसका नाम रौनक-ए-रमजान है. इस पर वे सेलिब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बुलाती हैं और उनसे रमजान के बारे में बातें करती हैं. इस बार उनके पॉडकास्ट में सबसे पहले गेस्ट बसीर अली थे. इसके बाद अब राखी सावंत भी शो में आई हैं. इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत, सना खान और मुफ्ती अनस सैयद का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी कहती हैं कि अगर आप एक महीना रोजा रखते हैं, तो आपके अंदर की सारी बीमारियां निकल जाती हैं.
सना को क्यों मैसेज करती हैं राखी?
सना ने कहा कि बहन राखी, इसके बाद उन्होंने खुद को करेक्ट करते हुए राखी के बदले हुए नाम फातिमा के साथ संबोधित करते हुए कहा कि रमजान के दौरान बहन फातिमा भी मुझे मैसेज करती थीं और वॉइस नोट भेजती थीं कि अभी क्या पढ़ना है. मुझे अभी क्या करना चाहिए. मुझे क्या पढ़ना चाहिए. सना ने कहा कि जो इंसान सीखना चाहता है, वो सजेशन्स लेता है और कॉल करता है.
मुफ्ती अनस को मैसेज क्यों करती हैं राखी?
इस बातचीत के दौरान मुफ्ती अनस ने बताया कि राखी सावंत उन्हें भी कभी भी मैसेज कर देती हैं. कई बार वो कुछ पूछने के लिए रात को 2 बजे भी मैसेज कर देती हैं. हमें उसका जवाब भी देना पड़ता है. इस पर राखी ने कहा कि जिस तरह से इस्लाम में लिखा है, वो हर चीज ठीक उसी तरह से करना चाहती हैं. कुछ भी अपने मन से नहीं करना चाहतीं. इस पर सना ने जवाब देते हुए कहा कि राखी के रुटीन के बारे में आप इस शो में जान सकेंगे कि वे कब और क्या-क्या फॉलो करती हैं?
21 लोगों को उमराह भेज चुकी हैं राखी
राखी ने बताया कि वे 8 बार उमराह कर चुकी हैं. अभी तक 21 लोगों को उमराह करने के लिए भेज चुकी हैं. दुबई में जो पाकिस्तान और इंडियन्स लोवर क्लास के हैं और उमराह जाना अफोर्ड नहीं कर सकते, वे उनको उमराह भेजती हैं. सोमवार-मंगलवार के बीच 10 और लोग उमराह के लिए जाने वाले हैं. राखी ने कहा कि वे जकात के लिए लोगों को उमराह भेजती हैं.
राखी ने क्यों किया धर्म परिवर्तन?
वैसे को राखी सावंत ने एक ईसाई परिवार में जन्म लिया. कुछ साल पहले उन्होंने आदिल खान दुर्रानी से शादी की और धर्म परिवर्तन करके राखी सावंत से फातिमा बन गईं. जब दुनिया के सामने उनकी शादी की बात आई, तो दोनों ने एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए. गलत आरोपों के कारण आदिल को जेल भी जाना पड़ा. जब वे जेल से बाहर आए और उन्होंने दुनिया के सामने खुद को साबित करने के लिए सबूत रखे, तो कोर्ट ने राखी को पेश होने के लिए समन भेजा. लेकिन राखी पेश नहीं हुईं और दुबई चली गईं. कुछ साल बाद आदिल ने केस वापस ले लिया और सोमी अली से शादी कर ली.