संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant On FIR, दिल्ली: राखी सावंत कि कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने राखी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। यह FIR तनुश्री दत्ता ने 2018 के मी टू आंदोलन के हुए उनके नुकसान को देखते हुए लगाया था। वहीं अब राखी सावंत ने अपने ऊपर हुई FIR और आरोप को लेकर रिएक्ट किया है। इससे पहले के बारें में बताए तो तनुश्री दत्ता को कुछ समय पहले राखी के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी के सपोर्ट में देखा गया था।
मीडिया से हुई बातचीत में राखी ने तनुश्री द्वारा किए केस पर कहा, ‘मैं उसका नाम नहीं लेना चाहती लेकिन वह चार साल तक क्या कर रही थी? कानून के मुताबिक आपको घटना के एक साल के भीतर मामला दर्ज करना होगा। उसे मामला दर्ज करने की यह सुविधा कैसे मिल रही है?’ मेरे ख़िलाफ़, वह भी 4 साल बाद उस चीज़ के लिए जो बहुत पहले हुई थी’
View this post on Instagram
इसके आगे अपनी बात को आगें बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन्होंने FIR दर्ज करने के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों किया’ जिसपर जवाब देते हुए तनुश्री ने बताया था कि राखी के आरोपों और उनके खिलाफ घटिया वीडियो के कारण वह कमजोर और बीमार हो गईं।
वहीं एक्ट्रेस राखी के वकील भी उनके साथ मौजूद थे और उन्होंने तनुश्री को चुनौती दी है कि वह राखी को जेल भेजने कि पूरी कोशिश कर के देखले, उन्होंने कहा, ‘मैंने जो एफआईआर पढ़ी, उसमें कहा गया कि उस पर IPC की धारा 509 लगाई गई थी, जो एक जमानती अपराध है। हालांकि, जिस व्यक्ति ने यह FIR दर्ज कराई थी, मैं उसे चुनौती देता हूं IPC की धारा 509 के साथ, वह राखी को कैसे जेल भेजेगी’
इसके साथ ही राखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘मुझे सच्चाई के लिए इस तरह के काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उन्हें इसकी ज़रूरत है क्योंकि वे भी जानते हैं कि वे जो कर रहे हैं उसमें कोई सच्चाई या सबूत नहीं है’
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.