India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi vs Adil, दिल्ली: राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाने के लिए कई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी और गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में अब आदिल की तरफ से बोलने वालों में एक और नाम जुड़ चुका है।
बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आदिल के समर्थन में बोलते हुए राखी सावंत को लेकर कहीं खुलासी किए है। उन्होंने बताया है कि कैसे राखी सावंत ने मी टू मोमेंट के दौरान उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं तनुश्री ने राखी को साइकोपैथ भी कहा है। इसके अलावा तनुश्री ने उन पर वर्बली अटैक के दौरान हुए अपने मेंटल हेल्थ के नुकसान की आरोप लगाए हैं और कई बड़े खुलासे से किए हैं।
तनुश्री ने किए बड़े खुलासे
हाल ही में हुए अपने इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने पुराने मामले को आगे करते हुए राखी के नाम को भी सामने लाया है। तनुश्री ने कहा कि ओल्ड विक्टिम बिल्कुल भी राखी को फेस नहीं करना चाहते थे। वह सब राखी के बारे में बहुत बुरा बोलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे दो मामले हैं।
जहां दो लड़कों की आत्महत्या से हुई मौत के खिलाफ राखी पर केस दर्ज किए गए थे। उन पर यह केस दर्ज किया गया था कि आत्महत्या के लिए राखी ने उन्हें उकसाया है। इस पर आदिल ने कहा कि यह मामला 4 साल तक चला लेकिन मामला खत्म हो गया क्योंकि माता-पिता राखी से लड़ नहीं पाए।
राखी के एग्रेसिव बिहेवियर पर भी की बात
इंटरव्यू को आगे बढ़ते हुए तनुश्री ने राखी के बिहेवियर को लेकर भी कहा, “उसमें जो अग्रेसिवनेस है, वह एक आक्रामक आदमी की तरह लड़ती है। मैंने देखा कि कैसे आदिल और राजश्री के मामले में उसके पास झूठ बोलने के लिए हर दिन एक नया शख्स होता है। मुझे नहीं पता कि कहां से है। उसे ऐसे लोग मिलते हैं,
वह बुरी है। इतने धर्म बदलने के बावजूद वह खुद को नहीं बदल सकी। मैंने कई बार सुना है कि जब उसे पता चलता है कि वह पकड़ी जाएगी तो वह पलट जाती है। अचानक वह बेचारी बन जाएगी और अपनी कठिनाइयों के बारे में बात करेगी”
आदिल ने माता-पिता के हेल्दी इश्यू के लिए राखी को ठहराया जिम्मेदार
इसके साथ ही बता दे कि आदिल ने अपने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर राखी को जिम्मेदार ठहराया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता को बीपी और डायबिटीज की समस्या राखी के कारण ही हुई है। उन्होंने मुझे बिना किसी एक्चुअल वजह के जेल में डाल दिया। जिसकी वजह से मेरे माता-पिता की स्थिति बिगड़ गई।
जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। जैसे ही उन्हें पता चला कि मुझे जेल में डाल दिया गया है और उनका इकलौता बेटा मुश्किल में है। तो मेरी मां पिताजी के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य में गड़बड़ी आ गई। वहीं जेल से बाहर आने के बाद उसने मेरे खिलाफ जो आरोप लगा है। उसे मेरे माता-पिता काफी परेशान है।
ये भी पढ़े:
- सूफी नाइट में परिणीति और राघव ने निभाई रस्में, प्रियंका की मां और भाई भी हुए शामिल
- भारतीय नौसेना ने रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, दूसरा स्वदेशी विमानवाहक पोत खरीदेगी नौसेना
- छेड़खानी के बाद महिला ने मनचले को चप्पलों से पिटा, वीडियो वायरल