India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Instagram Hacked, दिल्लीराखी सावंत की कॉन्ट्रोवर्सी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। बता दें कू जब से उनके एक्स पति आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आए है, तब से ही उन्होंने राखी पर बार करना शुरु कर दिया है। लेकिन इन सब में राखी भी चुप नहीं रही है। अपने एक्स पति के तरह ही राखी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिल के दावों को खारिज किया है। लेकिन अब एक बार फिर राखी दुख के सागर में जा चुकी है क्योकि राखी सावंत का इंस्टाग्राम अकाउंट या तो डिलीड हो गया है, या तो उसको हैक कर लिया गया है।

राखी ने की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

इसके साथ ही बता दें की अपने इंस्टा अकाउंट के डिसेबल होने के बाद राखी शिकायत दर्ज कराने ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। वहीं राखी ने अपने अकाउंट को डिलीड करने के लिए आदिल और राजश्री को दोषी ठहराया, लेकिन अभी तक यह बात साफ नहीं है कि राखी का इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिसेबल हुआ है।

इंस्टा अकाउंट डिलीड होने से परेशान राखी

इसके साथ ही बता दें की अपने इंस्टा अकाउंट के डिलीड होने के बाद से ही राखी अपने एक्स पति आदिल खान दुर्रानी पर काफी गुस्सा है। इतना ही नहीं राखी ने आदिल पर उनको मानसिक तौर पर टॉर्चर कर रहें है।

 

उमर के लिए पकड़ी राखी ने फ्लाइट

वायरल वीडियों में यह भी पता चला है कि आज राखी ने 6 बजें उमर के लिए फ्लाइट पकड़ ली है। और ऐसा उन्होंने अपनी जिंदगी की परेशानियों को देखाने के बाद किया है। वहीं यह पहली बार नहीं है कि उमर में कोई सितार गया हो। इससे पहले भी आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक सितारों ने उमर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

 

ये भी पढ़े: बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद पुनीत का रिएक्शन आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इंटरव्यू