India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky Wedding, दिल्ली: बॉलीवुड की जोड़ी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम लगातार खबरों में सामने आ रहा है। जिसमें यह बात कही जा रही है कि यह अपने लंबे रिलेशनशिप को जल्दी शादी का नाम देने वाले हैं। खबर है कि रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे। वही रिपोर्ट के मुताबिक कपल की शादी का रिसेप्शन भी शादी के कुछ समय बाद ही किया जाएगा। ऐसे में फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है कि वह अपनी रिसेप्शन पार्टी कहां होस्ट करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी कि 21 फरवरी को शादी करेगें। वही शादी के अगले दिन 22 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा। गोवा में 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 को उनकी वेडिंग फंक्शंस किए जाएंगे। कपल अपने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लगा। इसके साथ ही खबर में आगे बताया गया की शादी के रिसेप्शन काफी ग्रैंड रखी जाएंगी। जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के मशहूर सितारे शामिल होंगे। रिसेप्शन की ग्रैंड लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। जिसमें मशहूर हस्तियों के साथ निर्देशक-निर्माता भी शामिल है।
इसके साथ ही बता दे की रकुल और जैकी पहले अपनी शादी विदेश में करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इरादा बदल दिया और वह देश में ही भव्य तरीके से अपनी शादी को करेंगे। उन्होंने देश के भीतर भव्य समारोह को होस्ट करने के लिए प्रभावशाली परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाहन के बाद अपनी प्लानिंग को लास्ट मिनट पर बदल दिया। अब यह कपल गोवा में ही अपनी वेडिंग को पूरा करेगा।
वहीं के वर्कफ्रंड की बात की जाए तो जैकी भगनानी फिलहाल प्रोड्यूसर के तौर पर अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां चोटे मियां में बिजी है। जबकि रकुल के पास तमिल, तेलुगू, हिंदी सहित कई भाषा में फिल्में मौजूद है।
ये भी पढ़े:
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…
India News (इंडिया न्यूज),Ajmer News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर दरगाह…
India News, (इंडिया न्यूज),mahakumbh 2025: ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने विवादित बयानों को लेकर…
India News, (इंडिया न्यूज),Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला…
उन्होंने कहा, "हम उनके नुकसान के दर्द को कम करना चाहते हैं। हम अपनी प्रतिबद्धता…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: राजधानी शिमला की लोकल बस में युवती के साथ छेड़छाड़…