India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan Wife Upasana Baby Shower Dress Cost, मुंबई: राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना (Upasana) अपने क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री का ये पावर कपल फैंस के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। वहीं जब बात फैशन की आती है, तो महंगे ब्रैंड और सिपंल कपड़ों को कैरी करने में राम की पत्नी उपासना माहिर हैं। इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी आउटफिट से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गोदभराई पार्टी पर एक ऐसी ड्रेस का चुनाव किया, जो न सिर्फ कम्फर्टेबल थी बल्कि बहुत ही स्टाइलिश भी लग रही थी। हालांकि इस आउटफिट की कीमत इतनी थी, जो उपासना के महंगे टेस्ट को साफ दर्शा रही थी।
आपको बता दें कि उपासना के लिए राम चरण ने ग्रैंड बेबी शॉवर रखा था, जिसमें वो अपना बेबी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वी नेकलाइन दी गई थी और हाफ स्लीव्स थी। इस आउटफिट का कपड़ा बेहद ही हल्का था, जिसमें मैचिंग इनर को जोड़ा गया था। वहीं इस ड्रेस पर सीक्वन को जोड़ा गया था, जो फ्लोरल मोटिफ्स के रूप में दिख रहे थे।
जानकारी के अनुसार, इस शिमरी ड्रेस को उपासना ने लंदन बेस्ड फैशन डिजाइनर के लेबल Needle & Thread से पिक किया था, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए गोल्डन चेन और मिनिमल मेकअप किया था। बता दें कि इस मिडी ड्रेस की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 90,000 रुपये बताई गई है। वहीं, उपासना लॉन्ग ड्रेसेस के लिए अपना प्यार कई बार जाहिर कर चुकी हैं।
इससे पहले वो परिवार के साथ अपनी गोद भराई समारोह में ब्लू कलर की ड्रेस में दिखाई दी थीं, जिसे उन्होंने जापानी ब्रांड ‘Issey Miyake’ से पिक किया था। इस प्लीटेड ट्यूनिक ड्रेस की कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर 35,352 रुपये बताई गई थी।
बता दें कि राम ने बेबी शॉवर की जो पार्टी रखी थी, उसमें उनके परिवार के साथ खास दोस्त भी शामिल हुए थे, जिसमें अल्लू अर्जुन से लेकर सानिया मिर्जा तक नजर आईं।
इस दौरान की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। सामने आई इन फोटोज़ पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपना प्यार दिखा रहें हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.