Live
Search
Home > मनोरंजन > Dharmendra से जुड़ा ये किस्सा अपने नहीं सुना होगा! जब रामायण के लक्ष्मण ने कि थी धरम जी से ये डील

Dharmendra से जुड़ा ये किस्सा अपने नहीं सुना होगा! जब रामायण के लक्ष्मण ने कि थी धरम जी से ये डील

Sunil Lahri on Dharmendra Meeting: रामायण में लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया जो शायद ही किसी को पता होगा. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-08 21:05:40

Sunil Lahri Tribute To Dharmendra: रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाकर मशहूर हुए एक्टर सुनील लहरी ने बताया कि उन्होंने दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र से क्या खरीदा था. ही-मैन की 90वीं जयंती पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि भारतीय सिनेमा के महान एक्टर, आदरणीय धर्मेंद्र देओल जी के जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं. उनसे मेरी एक छोटी सी मुलाकात देखिए, जहां मुझे उनका आशीर्वाद लेने का मौका मिला… इस पोस्ट में एक्टर सुनील लहरी धर्मेंद्र के साथ अपनी एक छोटी सी मुलाकात का जिक्र करते दिख रहे हैं.

सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से यह खरीदा था

वीडियो में सुनील लहरी कहते हैं कि नमस्ते दोस्तों. आज हमारे प्यारे श्री धर्मेंद्र देओल जी का जन्मदिन है. दुर्भाग्य से, कुछ दिन पहले हमने उन्हें खो दिया. बहुत से लोगों ने उनके बारे में बहुत अच्छी बातें कही हैं. मैं भी आपके साथ अपना एक छोटा सा अनुभव शेयर करना चाहता हूं. हालांकि मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता था, लेकिन मैं उनसे मिला था. मुझे उनका आशीर्वाद भी मिला.

रामायण एक्टर को धर्मेंद्र का आशीर्वाद मिला

उन्होंने आगे कहा, “जिस अपार्टमेंट में मैं रहता हूं, वह मैंने उनसे खरीदा था। मैंने सनी जी से बात की थी। मैंने धरम जी के साथ डील फाइनल की, और एग्रीमेंट पर श्रीमती धरम जी, प्रकाश कौर से साइन करवाए. मैं पूरे परिवार से भी मिला हूं. वे सभी बहुत अच्छे, बहुत ज़मीन से जुड़े और बहुत संस्कारी लोग हैं. जब मैं धरम जी के साथ अपने अपार्टमेंट की डील फाइनल करने गया, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि वहां कौन रहेगा, और मैंने कहा कि मैं रहूंगा. फिर उन्होंने मुझे बड़ी सफलता का आशीर्वाद दिया और मुझे मिठाई खिलाई.

धर्मेंद्र ने सुनील लहरी को गले लगाया

एक्टर ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता था कि मैं कौन हूं या मैं क्या करता हूं. तो जब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करता हूं, तो मैंने उन्हें बताया, और उन्होंने मुझे गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उन्हें मोक्ष मिले, और वे जहां भी हों, खुश रहें. यही मेरी भगवान से प्रार्थना है. जय श्री राम. इस वीडियो के जरिए फैंस भी श्रद्धांजलि देते और पोस्ट पर दिल वाले इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?