संबंधित खबरें
अपनी लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड संग मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने लिए सात फेरे
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
'कुछ भी हो जाए, मैं उस औरत की फिल्म को…', Kangna Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' पर टूटी मुसीबत, कौन नहीं चलने दे रहा फिल्म?
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir-Akash Friendship, दिल्ली: रणबीर कपूर और अंबानी परिवार के बेटे आकाश अंबानी काफी गहरी दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती को देखकर मसाले दी जाती है। वही अक्सर दोनों को एक दूसरे की पार्टी में भी आते हुए सपोर्ट किया जाता है। आकाश और रणवीर जितना खुशी में एक दूसरे के साथ रहते हैं। उतना ही दुख के समय भी साथ रहते हैं। वही हाल में ही आकाश को अपनी पत्नी श्लोक मेहता के साथ बेस्ट फ्रेंड रणबीर की मौजूदगी में रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। जहां पर बताया जा रहा था कि तीनों डिनर के लिए साथ आए थे।
कल यानी की 9 अक्टूबर 2023 को आकाश अंबानी को गाड़ी चलाते हुए सपोर्ट किया गया। वहीं उनके साथ रणबीर कपूर और पत्नी श्लोक मेहता भी मौजूद थे। खबरों के मुताबिक तीनों डिनर डेट पर गए थे। वहीं पैपराजी द्वारा खींची गई तस्वीरों में आकाश ने व्हाइट शर्ट पहनी है। वहीं रणवीर ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं।0 दूसरी ही तरफ श्लोक को बैक सीट पर बैठे देखा जा सकता है।
इसके साथ ही बता दे कि अप्रैल 14, 2022 को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गुप्त शादी में भी उनके करीबी दोस्त आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोक मेहता ने शिरकत की थी। वही अंदेखी तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणवीर, आकाश और श्लोक को साथ में गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस इवेंट के दौरान आकाश अंबानी ने बेबी पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी। तो वही उनकी पत्नी श्लोक ने क्रीम कलर की साड़ी को डायमंड नेकलेस के साथ कैरी किया था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.