ADVERTISEMENT
होम / Live Update / रणबीर कपूर ने सेल्फी लेने आए फैन का फेंका फोन, लोगो ने कहा- ‘और बनो फैन इनके’, देखें ये वायरल वीडियो

रणबीर कपूर ने सेल्फी लेने आए फैन का फेंका फोन, लोगो ने कहा- ‘और बनो फैन इनके’, देखें ये वायरल वीडियो

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 27, 2023, 5:53 pm IST
ADVERTISEMENT
रणबीर कपूर ने सेल्फी लेने आए फैन का फेंका फोन, लोगो ने कहा- ‘और बनो फैन इनके’, देखें ये वायरल वीडियो

Ranbir Kapoor Throws Fan’s Mobile Phone Video.

Ranbir Kapoor Throws Fan’s Mobile Phone Video: सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वो अपने फैंस के साथ रूड बिहेव करते नज़र आते हैं। कुछ ऐसी ही हरकत बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने एक फैन के साथ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर का ये वीडियो उनके फैंस को काफी हैरान भी कर रहा है।

गुस्से में रणबीर ने फेंका फैन का फोन

आपको बता दें कि रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर के साथ एक लड़का दिख रहा है, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। पहले तो रणबीर मुस्कुरा कर उसके साथ पोज़ देते हैं, लेकिन जब बार-बार कोशिश के बाद भी लड़का फोटो नहीं खींच पाता है तो रणबीर को गुस्सा आ जाता है।

वो उस फैन से कहते हैं, ‘दिखा’। इसके बाद जैसे ही लड़का रणबीर के हाथ में अपना फोन देता है वो उसका फोन पीछे फेंक देते हैं। वो लड़का देखता रह जाता है। देखें ये वीडियो

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन 

रणबीर कपूर का ये वायरल वीडियो बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहें हैं। कई यूजर्स जहां रणबीर को उनके रूड बिहेवियर की वजह से ट्रोल कर रहें हैं तो वहीं कई लोगों को पूरा मामला समझ ही नहीं आ रहा है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘चिढ़ गया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रणबीर उसे बढ़िया फोन दिलाना चाहते हैं।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘और बनो फैन इनके।’ एक यूजर ने इसे फेक वीडियो बताया है।

Tags:

Alia Bhatt and Ranbir KapoorAlia Bhatt ranbir kapoorRanbir kapoorRanbir Kapoor and Alia Bhattranbir kapoor moviesRanbir Kapoor viral videoRanbir Kapoor-Alia Bhatt

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT